Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 20,  2025

पन्ना पहनने के फायदे और नियम जिससे मिलेंगी आपको सफलता

पन्ना पहनने से न सिर्फ बुद्धि और करियर में सफलता मिलती है बल्कि मानसिक शांति और पोजिटिव एनर्जी भी बढ़ती है।लेकिन इसे सही नियम और कुंडली के अनुसार पहनना बहुत जरूरी है, वरना इसका प्रभाव उल्टा भी पड़ सकता है

Image Credit: pinterest

पन्ना पहनने से दिमाग की सोचने समझने की एबिलिटीज और मेमोरी पावर बढ़ती है। यह डिसिशन लेने में भी हेल्प करता है

Image Credit: pinterest

बुद्धि और मेमोरी बढ़ाना

यह पढ़ाई, नौकरी और बिजनेस में तरक्की दिलाने में सहायक होता है और प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ लाता है

Image Credit: pinterest

करियर और पढ़ाई में सफलता

पन्ना पहनने से बोलने का तरीका सुधरता है और लोगों के साथ बातचीत में कोन्फिडेंस आता है

Image Credit: pinterest

कम्युनिकेशन सुधारना

यह मेन्टल स्ट्रेस  और नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है और दिमाग को शांत और फोकस्ड रखता है

Image Credit: pinterest

मेन्टल स्ट्रेस कम करना

पन्ना पहनने के लिए बुधवार का दिन और प्रातःकाल का समय सबसे शुभ माना जाता है

Image Credit: pinterest

 शुभ दिन और समय

इसे दाहिने हाथ की छोटी उंगली में पहनना चाहिए ताकि बुध ग्रह का पूरा सकारात्मक प्रभाव मिले

Image Credit: pinterest

 सही उंगली में पहनना

पहनने से पहले पन्ना को गंगाजल, दूध या साफ पानी से शुद्ध करना चाहिए और थोड़ी पूजा करके पहनना लाभकारी होता है

Image Credit: pinterest

शुद्ध करना और पूजा करना

पन्ना सोने या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहनना अच्छा रहता है, इससे रत्न की शक्ति बढ़ती है

Image Credit: pinterest

अंगूठी में जड़वाना

बिना कुंडली देखे या ज्योतिष सलाह लिए पन्ना न पहनें, क्योंकि गलत पहनने पर इसका प्रभाव नकारात्मक भी हो सकता है।

Image Credit: pinterest

 कुंडली और सलाह लेना

टोप 10 AI टूल्स जो कंटेंट क्रिएशन और डिज़ाइन में हेल्पफुल हैं
Find out More