Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 04,  2025

खूब जमेगा वेडिंग सीजन में रंग, जब पहनेंगे ये लेटेस्ट एथनिक मैक्सी ड्रेस

लाइट फैब्रिक में बड़े फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेसेस दिन के फंक्शन्स के लिए परफेक्ट हैं और बहुत खूबसूरत लगती हैं

Image Credit: pinterest

फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

अनारकली सूट की तरह फ्लेयर्ड और फुल-लेंथ वाली ये ड्रेसेस एक क्लासिक और रोयल ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

अनारकली स्टाइल मैक्सी ड्रेस

ट्रेडिशनल मिरर वर्क वाली मैक्सी ड्रेसेस फेस्टिव लुक को चार चांद लगा देती हैं और पार्टी वियर के लिए आइडियल हैं

Image Credit: pinterest

कढ़ाई और मिरर वर्क वाली ड्रेस

जोर्जेट या शिफोन जैसे बहने वाले फैब्रिक से बने गाउन एलिगेंट और मोडर्न एथनिक लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

शिफोन गाउन

लखनऊ की फेमस चिकनकारी कढ़ाई वाली लंबी कुर्तियां आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश भी लगती हैं

Image Credit: pinterest

चिकनकारी मैक्सी कुर्ती

मोडर्न कट्स और एथनिक प्रिंट वाली ड्रेसेस उन लोगो के लिए बेहतरीन हैं जो अलग ट्राई करना चाहते हैं

Image Credit: pinterest

इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन ड्रेसेस

लेयर्स में डिज़ाइन की गई ये ड्रेसेस वोल्यूम और एक प्लेफुल लुक देती हैं और फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

टियरर्ड मैक्सी ड्रेस

शानदार फ़िनिश वाले जैक्वार्ड फ़ैब्रिक के गाउन भारी दिखते हैं और शाम के सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

सिल्क या जैक्वार्ड गाउन

ये ड्रेसेस कमर से नीचे तक ‘ए’ शेप में होती हैं, ग्रेसफुल लुक मिलता है जो सभी बोडी टाइप्स पर जंचता है

Image Credit: pinterest

फ़्लोर-लेंथ ए-लाइन ड्रेस

एक लंबी एथनिक ड्रेस को जैकेट के साथ पेयर करके लेयर्ड और सोफिस्टिकेटेड लुक बनाया जा सकता है

Image Credit: pinterest

जैकेट के साथ एथनिक ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भी छाया, प्री-ड्रेप्ड साड़ियों का खुमार
Find out More