Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 05,  2025

एग्जाम फोबिया खत्म! ये रिवीजन ट्रिक आपको बनाएंगे टॉपर

आने वाले कुछ ही महीनों में बोर्ड एग्जाम आने वाले है, इन बोर्ड एग्जाम में रिवीजन को इफेक्टिव और आसान बनाने के लिए यहां 9 बेहतरीन ट्रिक्स दी गई हैं:

Image Credit: pinterest

लोन्ग आंसर को रटने के बजाय उन्हें फ्लोचार्ट या माइंड मैप्स में बदलें, यह इनफार्मेशन को विज़ुअली याद रखने में हेल्प करता है

Image Credit: pinterest

फ्लोचार्ट और माइंड मैप्स

अपने सिलेबस के उन 20% महत्वपूर्ण टोपिक्स की पहचान करें जिनसे 80% प्रश्न पूछे जाते हैं, इन पर सबसे ज्यादा ध्यान दें

Image Credit: pinterest

80/20 रूल अपनाएं

रिवीजन के लिए हमेशा अपने हाथ से लिखे कंसिस नोट्स का यूज करें, किताबों से दोबारा पढ़ना टाइम कोन्सुमिंग होता है

Image Credit: pinterest

खुद के नोट्स तैयार करें

लगातार घंटों तक न पढ़ें, 25-30 मिनट पढ़ाई करें और फिर 5 मिनट का ब्रेक लें, इससे कंसंट्रेशन बनी रहती है

Image Credit: pinterest

पोमोडोरो टेक्निक

सिर्फ पढ़ने से याददाश्त कमजोर हो सकती है, जो भी याद करें, उसे बिना देखे लिखने का कोशिश करें

Image Credit: pinterest

लिखकर प्रैक्टिस करें

रिवीजन का बेस्ट तरीका लास्ट 5-10 ईयर के क्वेश्चन पेपर करना है, इससे इम्पोर्टेंट क्वेश्चन का अंदाजा मिलता है

Image Credit: pinterest

लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर

किसी टोपिक को पढ़ने के बाद किताब बंद करें और खुद से सवाल पूछें कि आपने क्या पढ़ा

Image Credit: pinterest

एक्टिव रिकोल

रात को सोने से ठीक पहले पढ़ा हुआ दोहराएं, सोते समय हमारा दिमाग इनफार्मेशन को बेहतर तरीके से प्रोसेस करता है

Image Credit: pinterest

सोने से पहले क्विक रिवीजन

सुबह के समय दिमाग सबसे ज्यादा तरोताजा होता है, इसलिए मैथ्स या साइंस का रिवीजन सुबह ही करें

Image Credit: pinterest

डिफिकल्ट सब्जेक्ट को सुबह पढ़ें

लाबुबु से कोल्हापुरी तक ग्लोबल खिलौने और देसी फुटवियर ने मचाया शोर
Find out More