Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 09,  2025

एक रात पहले करें ये स्क्रब और पाएं चांद सा निखार करवा चौथ की रात!

चेहरे पर तुरंत चमक पाने और डेड स्किन हटाने के लिए यहां 8 फेस स्क्रब दिए गए हैं जो आप करवा चौथ से पहले लगा सकती हैं:

Image Credit: pinterest

ओटमील को पीसकर दही में मिलाकर लगाएं, यह चेहरे की चमक बढ़ाता है.

Image Credit: pinterest

ओटमील और दही का स्क्रब

कोफी पाउडर और चीनी को मिलाकर लगाएं, यह ओयली स्किन से छुटकारा दिलाता है.

Image Credit: pinterest

कोफी और चीनी का स्क्रब

बेसन, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं, यह दाग-धब्बे दूर करता है.

Image Credit: pinterest

बेसन और मुल्तानी मिट्टी

नारियल तेल में थोड़ी चीनी मिलाकर मसाज करें, यह स्किन को नमी देता है.

Image Credit: pinterest

नारियल तेल और चीनी का स्क्रब

खीरा और नमक को मिलाकर स्क्रब तैयार करके लगाएं, यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है.

Image Credit: pinterest

खीरा और नमक का स्क्रब

टमाटर को मैश करके दही मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं, इससे तुरंत ग्लो आता है.

Image Credit: pinterest

टमाटर और दही का स्क्रब

अखरोट, शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट लगाएं, यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है.

Image Credit: pinterest

अखरोट और शहद का स्क्रब

मसूर दाल को भिगोकर दरदरा पीस लें, फिर शहद मिलाकर लगाएं, यह स्किन को निखारता है.

Image Credit: pinterest

मसूर दाल और शहद का स्क्रब

मेहंदी के रंग को करें गहरा और पाएं सजना का प्यार दोगुना
Find out More