Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 16,  2025

धनतेरस की रात बहुत ही जरुरी है अपने घरो में इन 13 दीपो को जलाना

धनतेरस पर 13 दीये जलाने की परंपरा है, जिसमें सबसे पहला दीया ‘यम दीया’ होता है, जिसे दक्षिण दिशा में अकाल मृत्यु से बचाव के लिए जलाया जाता है

Image Credit: pinterest

पहला दीया यमराज के लिए दक्षिण दिशा में जलाएं। यह आटे का चौमुखी दीपक होना चाहिए

Image Credit: pinterest

यम दीया

दूसरा दीया घी से जलाकर पूजा घर या सही जगह पर रखें। तीसरा दीया मां लक्ष्मी के सामने जलाएं

Image Credit: pinterest

पूजा स्थान पर दीया

चौथा दीया तुलसी जी के पास जलाएं, इससे घर में खुशहाली आती है। पांचवां दीया मैन गेट पर जलाएं

Image Credit: pinterest

तुलसी के पास दीया

छठा दीया पीपल ट्री के नीचे, इससे हेल्थ रिलेटेड प्रोब्लम खत्म होती हैं। आठवां दीया कूड़ेदान के पास जलाना चाहिए

Image Credit: pinterest

पीपल के पेड़ के नीचे दीया 

धनतेरस पर घर में नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए नौवां दीया टोयलेट के बाहर रखें

Image Credit: pinterest

टोयलेट के बाहर दीया

घर की छत पर सभी प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए दीया रखें। ग्यारवां दीया खिड़की पर सजाएं

Image Credit: pinterest

छत पर दीया

धनतेरस पर बारहवां दीया घर की सबसे ऊंची जगह पर रखें। तेरहवां दीया घर के आंगन में जलाएं

Image Credit: pinterest

ऊंची जगह पर दीया

धनतेरस पर तेरहवां दीया बेल के पेड़ के नीचे जलाएं, जिससे धन और सुख-समृद्धि में ग्रोथ होती है

Image Credit: pinterest

बेल के वृक्ष के नीचे दीया

दिवाली पर सबसे कम समय में बनेगी ये 10 रंगोली डिज़ाइन
Find out More