Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

बच्चों और विराट कोहली की दुनिया के अमेजिंग फैक्ट जानें 

विराट कोहली के जीवन में बच्चों के बारे में 8 इम्पोर्टेन्ट बातें इस प्रकार हैं 

Image Credit: pinterest

विराट और अनुष्का शर्मा के दो बच्चे हैं, एक बेटी (वामिका) और एक बेटा (अकाय) है

Image Credit: pinterest

दो बच्चे 

विराट एक ऐसे आदर्श और लविंग पिता हैं जो अपने दोनों ही बच्चों से बहुत प्यार करते हैं

Image Credit: pinterest

लविंग फादर

वह अपने बच्चों के पालन-पोषण के साथ-साथ एक आदर्श पैरेंटिंग मोडल भी पेश कर रहे हैं

Image Credit: pinterest

पैरेंटिंग

विराट कोहली ने अपने दोनों बच्चों के नामकरण में इंडियन कल्चर  का प्रभाव दिखाया है

Image Credit: pinterest

इंडियन कल्चर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ यूनिटी और लव के साथ रहते हैं

Image Credit: pinterest

यूनिटी और लव  

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं

Image Credit: pinterest

बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम

विराट कोहली अपने बच्चों के लिए एक रेस्पोंसिबल फादर बनने की कोशिश कर रहे हैं

Image Credit: pinterest

बड़ी जिम्मेदारी

विराट कोहली का नेचर और बिहैवियर अपने बच्चों के फ्यूचर लिए इंस्पिरेशन हैं

Image Credit: pinterest

फ्यूचर इंस्पिरेशन  

पूरी होगी हर इच्छा अगर कर लिए भारत के इन मंदिरो के दर्शन 
Find out More