Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 24,  2025

क्लासिक मेन फैशन गाइड टाइमलेस और एलिगेन्ट स्टाइल आइडियाज

क्लासिक स्टाइल में सबसे जरूरी सही फिट होता है।अच्छी फिटिंग वाले कपड़े बॉडी शेप को स्मार्ट दिखाते हैं

Image Credit: pinterest

सही फिट का चुनाव

व्हाइट या हल्के रंग की शर्ट हर आउटफिट के साथ मैच होती है।यह लुक को साफ और एलिगेन्ट बनाती है

Image Credit: pinterest

 व्हाइट और लाइट शर्ट्स

ब्लैक, नेवी, ग्रे और ब्राउन जैसे रंग कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते।ये हर मौके पर प्रोफेशनल और क्लासी लगते हैं

Image Credit: pinterest

न्यूट्रल कलर पैलेट

लेदर शूज, ऑक्सफोर्ड या लोफर क्लासिक स्टाइल का अहम हिस्सा हैं।अच्छे जूते पूरे लुक को कंप्लीट करते हैं

Image Credit: pinterest

क्वालिटी फुटवियर

सिंपल डायल और लेदर स्ट्रैप वाली वॉच लुक को रिच बनाती है।यह ओवर स्टाइलिंग से बचाती है

Image Credit: pinterest

मिनिमल वॉच पहनें

साफ दाढ़ी, ट्रिम मूंछ और सेट हेयर स्टाइल जरूरी है।अच्छी ग्रूमिंग से क्लासिक लुक उभर कर आता है

Image Credit: pinterest

ग्रूमिंग पर खास ध्यान

सिंपल ब्लेजर या फिटेड जैकेट पहनने से लुक तुरंत स्मार्ट बन जाता है।यह पार्टी और ऑफिस दोनों में सूट करता है

Image Credit: pinterest

 ब्लेजर और जैकेट का इस्तेमाल

बेल्ट, वॉच और अच्छे सनग्लास काफी होते हैं।ज्यादा एक्सेसरी क्लासिक लुक बिगाड़ देती है

Image Credit: pinterest

कम लेकिन सही एक्सेसरी

साफ और अच्छी तरह प्रेस किए कपड़े ज्यादा महंगे और स्टाइलिश लगते हैं।यह छोटी चीज बड़ा फर्क लाती है

Image Credit: pinterest

 कपड़ों की सफाई और प्रेस

क्लासिक मेन स्टाइल सिर्फ कपड़ों से नहीं बनता।आत्मविश्वास और सही बॉडी लैंग्वेज इसे पूरा करती है

Image Credit: pinterest

कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड

न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्रेंडी चेन और पेंडेंट स्टाइल आइडियाज़
Find out More