Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 26,  2025

2026 आने से पहले ही देख ले, क्या रहेगा न्यू ईयर फैशन ट्रेंड में?

फास्ट फैशन और माइक्रो-ट्रेंड्स (जैसे कि टिक-टोक पर हर हफ्ते बदलने वाले सस्ते कपड़े) अब खत्म हो रहे हैं

Image Credit: pinterest

माइक्रो-ट्रेंड्स Out

कैप्सूल वार्डरोब और विंटेज रीसेल का बोलबाला होगा, लोग कम लेकिन हाई क्वालिटी कपड़ों को प्रायोरिटी देंगे

Image Credit: pinterest

टिकाऊ क्लासिक्स In

बारबीकोर यानी हर जगह दिखने वाला चमकीला गुलाबी रंग अब अपनी चमक खो चुका है और फैशन से बाहर है

Image Credit: pinterest

बारबीकोर Out

डार्क गोथिक रोमांस वापस आ रहा है, इसमें गहरा लाल, काला लेस, और वेलवेट कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ेगा

Image Credit: pinterest

गोथिक रोमांस In

डैड स्नीकर्स या भारी तलवों वाले जूतों का क्रेज अब खत्म हो गया है और फैशन से बाहर हो गया है

Image Credit: pinterest

भारी स्नीकर्स Out

स्लिम रेट्रो स्नीकर्स और बैले फ्लैट्स ट्रेंड में रहेंगे, पतले और कम्फर्टेबल फुटवियर अब फैशन का नया स्टैंडर्ड हैं

Image Credit: pinterest

स्लिम फुटवियर In

ज्यादा ढीले-ढाले बैगई कपड़े और बड़े हूडिज अब पुराने फैशन का पार्ट बन गए हैं और आउट ओफ़ फैशन हो गए है

Image Credit: pinterest

ओवरसाइज्ड स्ट्रीटवियर Out

शार्प टेलरिंग का दौर होगा, बोडी शेप में फिट होने वाले सूट, कोर्सेट और स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर 2026 के की फीचर होंगे

Image Credit: pinterest

टेलर्ड फिट In

कंप्यूटर से बने अर्टिफिशियल प्रिंट्स और नियोन कलर्स अब आउटडेटेड हो चुके हैं

Image Credit: pinterest

डिजिटल प्रिंट्स Out

हैंडमेड टेक्सचर क्रोशिया, हाथ से की गई कढ़ाई और थ्री-डी कपड़े फैशन शो का पार्ट बन रहे हैं

Image Credit: pinterest

हैंडमेड टेक्सचर In

विंटर में भी दिखें स्टाइलिश इन लेटेस्ट वेलवेट नाइट सूट से
Find out More