Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

ग्लैमरस लुक के लिए इंगेजमेंट पर ट्राय करें ये 10 फैशनेबल ड्रेसेज़

ये  ट्रेडिशनल एंड पोपुलर इंडियन ड्रेस है, जिसे किसी भी इंगेजमेंट में पहना जा सकता है जो एस्थेटिक लुक के लिए बेस्ट ओप्शन है

Image Credit: pinterest

साड़ी

यह भी एक पोपुलर इंडियन ड्रेस  है, जिसमें ब्लाउस के सुंदर डिजाइन के साथ लहंगा और एक दुपट्टा वेयर करते है

Image Credit: pinterest

लहंगा

यह फ्यूजन है, जिसमें इंडियन ट्रेडिशन और वेस्टर्न पैटर्न को कंबाइन किया जाता है, जो मोडर्न लुक के साथ भी कल्चरल दिखाती है

Image Credit: pinterest

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

यह एक वेस्टर्न पैटर्न की लौंग ड्रेस है, जो  इंगेजमेंट के लिए एक्सीलेंट है ये सिंपल से लेकर हेवी लुक क्रिएशन के लिए बेस्ट चोइस है

Image Credit: pinterest

गाउन

कोकटेल गाउन को स्पेशल ओकेजन में पहना जाता है। यह नी लेंथ तक या उससे लौंग होती है, जो इसे एक ग्लैमरस और हौट लुक देती है

Image Credit: pinterest

कोकटेल गाऊन ड्रेस

कफ्तान लौंग, लूज एंड रिलायबल ड्रेस है, जिसकी स्लीव्स वाइड एंड फ्लोइंग होती हैं। ये मिडिल ईस्टर्न अटायर से इंस्पायर्ड है  

Image Credit: pinterest

कफ्तान ड्रेस

ये लूज और रिलायबल ड्रेस है, ड्रेस सिर से पहनने वाला जिसमें स्लीव्स फ्लोइंग या जैकेट टाइप डिजाइन्ड होती है जो क्लासी लुक देती है

Image Credit: pinterest

पोंचो ड्रेस 

यह ट्रेडिशनल लहंगे से थोड़ा डिफरेंट दिखता है क्योंकि दुपट्टा की जगह लौंग या शोर्ट जैकेट पहनी जाती है जो  ट्रेंडी लुक देती है

Image Credit: pinterest

लहंगा विद जैकेट

ये स्पेशल टाइप का लहंगा है, जिसमें कोम्प्लेक्स एंड ब्यूटीफुल कढ़ाई होती है। ये ट्रेडिशनल एंड रोयल ड्रेस है, जिसे इंगेजमेंट पर पहन सकते है

Image Credit: pinterest

जरदोसी लहंगा

ये एक ऐसा ड्रेस है जिसमें स्मोल शाइनी मिरर कपड़े पर हाथ से या मशीन से एंब्रायड करके लगाते है ये बहुत ही अट्रैक्टिव होता है

Image Credit: pinterest

मिरर ड्रेस

वेडिंग सीजन में छा जाएंगे, ट्राई करें ये 10 ट्रेंडी पिंक लहंगे डिज़ाइन
Find out More