Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 14,  2025

इन दिशाओं में रखी गई फेंगशुई की ये 10 चींजे बनाएंगे आपको फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट

पैसों से जुड़ी रुकावटें कम होती हैं और फाइनेंशियली  सुधार आने लगते है अगर घर में सही फेंगशुई चीजें सही जगह पर रखी जाए और घर क्लीन व रोशनी वाला रखा जाए

Image Credit: pinterest

घर के नार्थ या ईस्ट डायरेक्शन में मनी प्लांट लगाने से मनी एनर्जी  बढ़ती है।यह रुके हुए पैसों को चालू करता है और फाइनेंस ग्रोथ लाने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

फेंगशुई मनी प्लांट

लकी बैम्बू को ड्रॉइंग रूम या वर्क एरिया में रखने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।यह करियर में स्टेबिलिटी और फाइनेंशियल सुधार लाने में सहायक होता है

Image Credit: pinterest

लकी बैम्बू प्लांट

हंसते बुद्धा की मूर्ति घर में सुख और समृद्धि को अट्रैक्टिव करती है।इसे साफ जगह पर रखने से धन से जुड़ी प्रॉब्लम्स धीरे धीरे कम होती हैं

Image Credit: pinterest

हंसता हुआ बुद्धा

रेड ट्रेड में बंधे चाइनीज सिक्के मनी को बढ़ाने का सिंबल होते हैं।इन्हें पर्स या तिजोरी में रखने से पैसों की बचत बढ़ती है

Image Credit: pinterest

चाइनीज कॉइन्स

सही डायरेक्शन में रखा फिश एक्वेरियम घर में धन और नए अवसर बढ़ाता है।यह नेगेटिव एनर्जी हटाकर फाइनेंशियल डिफीकल्टीज को कम करता है

Image Credit: pinterest

फेंगशुई फिश एक्वेरियम

क्रिस्टल बॉल घर में पॉजिटिव वाइब्स और बैलेंस बनाए रखती है।यह फाइनेंशियल से ऐड डिसीजन में क्लैरिटी लाने में मदद करती है

Image Credit: pinterest

क्रिस्टल बॉल

थ्री लैग्ड फ्रॉग पैसे आने का सिंबल माना जाता है।इसे मैन दरवाजे के अंदर की ओर रखने से पैसा टिकता है

Image Credit: pinterest

थ्री लैग्ड फ्रॉग

लकड़ी का हाथी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और स्ट्रॉन्ग दिखाता है।इसे लिविंग एरिया में रखने से पैसे और सुरक्षा बनी रहती है

Image Credit: pinterest

लकड़ी का हाथी

वेल्थ बाउल  सिक्कों और क्रिस्टल से भरकर रखना शुभ माना जाता है।यह पैसों की कमी दूर कर बचत बढ़ाने में सहायक होता है

Image Credit: pinterest

वेल्थ बाउल

एक स्वेटर, कई अंदाज़ हर दिन के लिए नया फैशनेबल लुक
Find out More