Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 28,  2025

व्रत और वेट लॉस में खाएं शकरकंद की ये 9 रेसिपीज

नाश्ते के लिए आप यहां दी गई 9 फाइबर रिच शकरकंद रेसिपी ट्राई कर सकते है:

Image Credit: pinterest

उबले हुए शकरकंद को सेंधा नमक, नींबू, हरी चटनी और अनार के दानों के साथ मिलाएं

Image Credit: pinterest

शकरकंद चाट

पके हुए शकरकंद को केले, दही, दूध और दालचीनी के साथ मिलाकर स्मूथ बना लें

Image Credit: pinterest

शकरकंद स्मूदी

शकरकंद को पतले-पतले टुकड़ों में काटकर, नमक, काली मिर्च और अन्य मसाले डालकर 20 मिनट तक बेक करें

Image Credit: pinterest

शकरकंद फ्राइज़

उबले और मैश किए हुए शकरकंद को आटे के साथ मिलाकर रोटी या ब्रेड बना सकते हैं

Image Credit: pinterest

शकरकंद ब्रेड

उबले हुए शकरकंद को छोटे टुकड़ों में काटकर तेल में नमक, काली मिर्च के साथ सुनहरा होने तक तलें

Image Credit: pinterest

पैन-फ्राइड शकरकंद

शकरकंद को कद्दूकस करके या मसल कर, इलायची पाउडर, केसर और मेवे डालकर पकाएं

Image Credit: pinterest

शकरकंद हलवा

मैश किए हुए शकरकंद को मफिन या डोनट के घोल में मिला सकते हैं

Image Credit: pinterest

मफिन या डोनट्स

शकरकंद के पतले स्लाइस को एयर फ्रायर में क्रिस्पी होने तक पकाएं

Image Credit: pinterest

एयर फ्रायर चिप्स

बेक किए हुए शकरकंद के ऊपर मक्खन और दालचीनी पाउडर डालें या साल्सा और काली बीन्स से भरें

Image Credit: pinterest

बेक्ड शकरकंद

ये 10 ब्लाउज डिज़ाइन लाते है ट्रेडिशनल आउटफिट में नया ट्विस्ट
Find out More