Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 06,  2025

कुंदन की चमक या पोलकी की शान, जानिए क्या है आपके लिए बेस्ट

पोलकी ज्वेलरी में नैचुरल अनकट हीरे लगते हैं, इसलिए ये महंगा और रोयल लुक देता है, जबकि कुंदन में पोलिश्ड ग्लास या स्टोन युस होते हैं, जो इसे बजट-फ्रेंडली रंगीन बनाते हैं दोनों ही ट्रेडिशनल और कल्चरल वैल्यू वाले ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

पोलकी ज्वेलरी में नेचुरल, बिना तराशे हुए हीरे लगाए जाते हैं, जिससे इसकी चमक नैचुरल और रोयल लगती है

Image Credit: pinterest

असली हीरे

असली हीरों की वजह से पोलकी ज्वेलरी कुंदन से महंगी होती है और प्रीमियम कैटेगरी में आती है

Image Credit: pinterest

हाई वैल्यू 

पोलकी ज्वेलरी कीमती होती है और इसे पीढ़ियों तक विरासत के रूप में संभालकर रखा जाता है

Image Credit: pinterest

हेयरलूम इम्पोर्टेंस 

पोलकी ज्वेलरी की चमक बहुत तेज नहीं होती, बल्कि हल्की, एलीगेंट और क्लासिक दिखाई देती है

Image Credit: pinterest

सोफ्ट नैचुरल शाइन 

पोलकी ज्वेलरी हैवी, ट्रेडिशनल और रोयल डिज़ाइनों में मिलती है, शादी जैसे खास मौकों के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

रोयल और ट्रेडिशनल डिज़ाइन

कुंदन ज्वेलरी में पोलिश किए हुए जेमस्टोन लगाते हैं, न कि असली हीरे, जिससे यह सुंदर और चमकदार लगती है

Image Credit: pinterest

पोलिश जेमस्टोन

आर्टिफीसियल स्टोन के यूस के कारण कुंदन ज्वेलरी पोलकी ज्वेलरी की कम्पेरिज़न में काफी अफोर्डेबल होती है

Image Credit: pinterest

अफोर्डेबल कीमत 

कुंदन ज्वेलरी में मीना-कारी का ज्यादा यूस होता है, जिससे इसके डिज़ाइन कलरफुल, अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल दिखते हैं

Image Credit: pinterest

कलरफुल डिज़ाइन

कुंदन ज्वेलरी ट्रेडिशनल, फ्यूज़न और मोडर्न स्टाइल में मिलती है, इसलिए हर आउटफिट और हर उम्र के लिए सूटेबल है

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल व मोडर्न स्टाइल

रूम में इलेक्ट्रिक हीटर जलाने से पहले जान ले ये 10 जरूरी बाते
Find out More