Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  19,  2025

खूब छाएगा टेस्ला की नई कार, मॉडल वाई का टशन!

मॉडल वाई दो वेरिएंट में आती है: रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव 

Image Credit: Pinterest

दो वेरिएंट

RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की ₹67.89 लाख है .

Image Credit: Pinterest

शुरुआती कीमत

RWD वेरिएंट की रेंज 500 किमी और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी है (एक बार फुल चार्ज पर) .

Image Credit: Pinterest

इलेक्ट्रिक रेंज

यह एसयूवी मात्र 15 मिनट में लगभग 238 किमी तक की दूरी के लिए चार्ज हो सकती है .

Image Credit: Pinterest

तेज़ चार्जिंग

मॉडल वाई में उन्नत ADAS, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और बिल्ट-इन डैशकैम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं .

Image Credit: Pinterest

सुरक्षा फीचर्स

15.4-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, दूसरी लाइन के लिए 8-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है .

Image Credit: Pinterest

इंटीरियर हाइलाइट्स

मॉडल वाई 6 से 7 रंग ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स में उपलब्ध है .

Image Credit: Pinterest

एक्सटीरियर और कलर ऑप्शन

CBU (कम्पलीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में आने के कारण इस पर 100% आयात शुल्क लगता है, जिससे कीमत काफी ऊंची है .

Image Credit: Pinterest

आयात शुल्क

बुकिंग ओपन है और डिलीवरी 15 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है

Image Credit: Pinterest

तीज और राखी के लिए 15 मोस्ट पॉपुलर मेहंदी डिजाइन
Find out More