Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 18,  2025

करवा चौथ पर हेयर स्टाइलिश के 8 नए हेयर स्टाइल

करवा चौथ के लिए हेयर स्टाइल गजरा हाई बन और हाफ टाई लुक के लिए यहां 9 टिप्स दिए गए है:

Image Credit: istock

एक ऊंचा, साफ़ बन बनाएं जिसमें सारे बाल करीने से बंधे हों, यह एक एलिगेंट लुक देगा.

Image Credit: istock

हाई बन का स्टाइल

हाई बन को एक सुंदर और सुगंधित असली गजरे से सजाएं, लंबे समय तक टिकाने के लिए सिंथेटिक फूल यूज करें

Image Credit: istock

गजरा का उपयोग

बालों के ऊपरी हिस्से को बांधकर एक छोटा पोनीटेल बनाएं, फिर बचे हुए बालों को लूज़ छोड़ दें.

Image Credit: istock

हाफ टाई का स्टाइल

यदि हाफ टाई चुनती हैं, तो बचे हुए बालों को कर्ल करें या स्ट्रेटन करके एक सुंदर वेव्स दें.

Image Credit: istock

लहराते बाल

मांग को थोड़ा चौड़ा करके या साइड से एक मोटी लट निकाल कर अपने चेहरे को फ्रेम करें.

Image Credit: istock

पार्टिंग की चोइस

हाई बन में कुछ पफ या साइड से कुछ बाल निकाल कर अलग लुक दे सकती हैं.

Image Credit: istock

लुक में नयापन

बन या हाफ टाई में फूलों के अलावा मोतियों वाली हेयर पिंस भी लगा सकती हैं.

Image Credit: istock

हेयर एसेसरीज

पोनीटेल को बांधने के बाद उसके नीचे से बालों को ऐसे लपेटें कि वह एक छोटा जूड़ा दिखे.

Image Credit: istock

हाफ टाई में कुछ अलग

गजरे को बन के चारों ओर कसकर लपेटें या फिर उसे बन के नीचे की ओर से लटकता हुआ लगाएं.

Image Credit: istock

हाई बन और गजरे का कोम्बिनेशन

फैशन ट्रेंड में धूम मचा रहे हैं gemini एप्प के ये साड़ी लुक
Find out More