Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 06,  2025

दुल्हन की नजरे थम जायेगी ट्राय करे ये बेस्ट शेरवानी डिजाइन्स 

सिंपल कट और सोलिड कलर का स्टाइल बहुत चल रहा है।पहने पर लुक रोयल और मोडर्न दोनों दिखता है

Image Credit: pinterest

मिनिमल लुक शेरवानी

पिंक, मिंट, पिस्ता और स्काई-ब्लू जैसे पेस्टल शेड्स ट्रेंड में हैं।दिन की वेडिंग के लिए ये फ्रेस लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

 पेस्टल टोन शेरवानी

असिमेट्रिक कट, जैकेट-स्टाइल और मोडर्न फिट बहुत पोपुलर हैं।ये दूल्हे को शार्प और स्टाइलिश लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

इंडो वेस्टर्न कट

नेवी, मैरून और एमराल्ड कलर की वेल्वेट शेरवानी विंटर में बेस्ट लगती है।लुक एकदम किंग स्टाइल बन जाता है

Image Credit: pinterest

वेल्वेट रोयल शेरवानी

हल्के फ्लोरल या मुगल पैटर्न की एम्ब्रोएडरी 2025 का ट्रेंड है।ये शेरवानी को यूनिक और एलीगेंट बनाती है

Image Credit: pinterest

फ्लोरल एम्ब्रोयडरी

डुपट्टा, केप या ओवर जैकेट के साथ लेयरिंग बहुत फैशन में है।फोटोज में ये लुक और भी अच्छा आता है

Image Credit: pinterest

लेयर्ड स्टाइल

सिल्क, चंदेरी और हैंडलूम फैब्रिक की शेरवानी आरामदायक और रिच दिखती है।ये लुक काफी क्लासी लगता है

Image Credit: pinterest

 हैंडवोवन फैब्रिक

एक ही कलर में सर से पैर तक पूरा सेट पहनना ट्रेंड में है।ये लुक क्लीन और प्रीमियम वाइब देता है

Image Credit: pinterest

मोनोक्रोम स्टाइल

शेरवानी से अलग कलर का स्टोल या साफा बहुत चल रहा है।ये आउटफिट को इंस्टैंट हाईलाइट करता है

Image Credit: pinterest

कंट्रास्ट स्टोल एंड साफा

नाम, इनिशियल या कस्टम पैटर्न वाली शेरवानी पोपुलर हो रही हैं।ये दूल्हे का लुक पर्सनल और स्टाइलिश बनाती हैं

Image Credit: pinterest

कस्टम स्टेटमेंट शेरवानी

यूरोप से कम नहीं लगते भारत की ये जगहे विंटर्स भर
Find out More