Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 27,  2025

मोडर्न वूमन की नई पसंद बन गई है पेपर कास्टिंग ज्वेलरी 

पेपर कास्टिंग ज्वेलरी क्रिएटिव आर्ट है जिसमें पेपर पल्प को मोल्ड में डालकर खास डिजाइन बनाए जाते हैं। इन्हें सूखने के बाद रंग, पेंट और कोटिंग से अट्रैक्टिव बनाया जाता है। इसकी खास बाते यहां बताई गई है

Image Credit: pinterest

यह ज्वेलरी सोने और चांदी की ज्वेलरी से बहुत हल्की होती है, जिससे इसे लंबे समय तक पहन सकते है

Image Credit: pinterest

हल्का वज़न

कम वज़न होने के बावजूद इसे इस तरह से बनाया जाता है कि यह ट्रेडिशनल, भारी ज्वेलरी जैसा दिखती है

Image Credit: pinterest

भारी ज्वेलरी जैसा लुक

मेटल प्राइस में बढ़ोतरी के कारण, पेपर कास्टिंग ज्वेलरी बेस्ट ओप्शन है जो महंगे ज्वेलरी का फील देता है

Image Credit: pinterest

सस्ती

इस तकनीक से बहुत ही बारीक डिज़ाइन बनाए जा सकते हैं, जिससे ज्वेलरी की ब्यूटी और भी बढ़ जाती है

Image Credit: pinterest

बारीक कारीगरी 

पेपर पल्प और मोल्ड की हेल्प से अलग डिज़ाइन बना सकते है, जिसमें मोडर्न और ट्रेडिशनल दोनों पैटर्न होते हैं

Image Credit: pinterest

वेरियस डिज़ाइन

इसे बनाने में यूस होने वाले रेज़िन और अन्य सामान इसे मजबूत और टिकाऊ बनाती है, आसानी से टूटती नहीं है

Image Credit: pinterest

टिकाऊपन

इसे गोल्ड पोलिश या फिनिशिंग के साथ तैयार किया जाता है, जिससे यह बिल्कुल गोल्ड ज्वेलरी जैसी चमक देती है

Image Credit: pinterest

सोने जैसी चमक

आप अपनी पसंद के अनुसार डिज़ाइन बनवा सकते हैं, क्योंकि यह हाथ से बनाई जाती है, जो इसे और भी खास बनाती है

Image Credit: pinterest

कस्टमाइजेशन

पार्टनर की नज़रों में छा जाने के लिए डेट पर पहनें ये 10 स्टाइलिश ड्रेसेस
Find out More