Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 25,  2025

सिर्फ एक पौधा लगा के घर में ला सकते है खुशहाली और संपत्ति

बांस का पौधा कम देखभाल में भी खूबसूरत और पोजिटिव एनर्जी देने वाला पौधा है, बस इसे सही वाटर और एनवायरनमेंट चाहिए। थोड़ी सी केयर से बांस का पौधा लंबे समय तक ग्रीन, फ्रेश और हेल्दी बना रहती है

Image Credit: pinterest

बांस के पौधे को बहुत ज्यादा या  कम वाटर दोनों नुकसान पहुंचाते हैं। मिट्टी में  हमेशा लाइट मोइश्चर रहे, लेकिन वोटर जमा न हो हफ्ते में 2–3 बार वाटर इनफ होता है

Image Credit: pinterest

सही क्वांटिटी में वोटर

बांस के पौधे को क्लीन वाटर सूट होता है बैटर है कि फिल्टर किया हुआ वाटर दें। डर्टी वाटर से पौधा पीला और कमजोर हो सकता है

Image Credit: pinterest

क्लीन वाटर यूज़

बांस को तेज डायरेक्ट सनलाइट सूट नहीं होती।इसे ऐसी जगह रखें जहां लाइट अच्छी मिले। ज्यादा सनलाइट से पत्तियां पीली हो जाती हैं

Image Credit: pinterest

सनलाइट और लाइट बैलेंस

अगर बांस मिट्टी में है तो हर 6–8 महीने में मिट्टी चेंज करें। वाटर में लगे बांस का वाटर 7–10 दिन में चेंज करें। इससे रूट्स सड़ने से बचते हैं

Image Credit: pinterest

मिट्टी या वाटर चेंज

समय पर येलो या ड्राई पत्तियां काटते रहें। इससे पौधे की एनर्जी सही हिस्सों में जाती है। पौधा ग्रीन और फ्रेश बना रहता है

Image Credit: pinterest

येलो और ड्राई पत्तियां

बांस को बहुत ज्यादा फर्टिलाइज़र की जरूरत नहीं होती। महीने में एक बार लिक्विड फर्टिलाइज़र काफी है। ज्यादा देने से पत्तियां डैमेज हो सकती हैं

Image Credit: pinterest

लाइट फर्टिलाइज़र

पोट में नीचे वाटर निकलने का होल होना जरूरी है। बहुत छोटा पोट रूट्स की ग्रोथ रोक देता है। थोड़ा डीप और वाइड पोट अच्छा रहता है

Image Credit: pinterest

राइट पोट सिलेक्शन

बांस का पौधा ज्यादा कोल्ड एयर सहन नहीं करता इसे एसी या कूलर की डायरेक्ट हवा से दूर रखें। ज्यादा ठंड से पत्तियां मुरझा जाती हैं

Image Credit: pinterest

इग्नोर एसी और कोल्ड एयर

गीले कपड़े से पत्तियों की क्लीनिंग करें। इससे डस्ट हटती है और पौधा अच्छी सांस लेता है। पत्तियों की शाइन बनी रहती है

Image Credit: pinterest

पत्तियों की क्लीनिंग

बांस का पौधा पीसफुल और क्लीन जगह पसंद करता है।इसे भीड़ और गंदगी से दूर रखना चाहिए घर में पोजिटिव एनर्जी बनी रहती ह

Image Credit: pinterest

 पोजिटिव और पीसफुल प्लेस

हाई बजट, बड़े स्टार्स और फिर भी फ्लॉप 2025 की फिल्में
Find out More