Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 27,  2025

मजबूत और चमकदार नाखून पाने के लिए अपनाएं ये बेस्ट घरेलु नुस्खे 

सर्दियों में ठंडी हवा और नमी की कमी के कारण नाखून रूखे, सफेद और कमजोर होकर टूटने लगते हैं, इन्हें फिर से चमकदार और मजबूत बनाने के लिए आप ये 9 आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं:

Image Credit: pinterest

हाथों धोने के बाद नाखूनों पर वैसलीन लगाएं, यह नमी को लोक कर देता है, जिससे नाखून सफेद नहीं पड़ते

Image Credit: pinterest

वैसलीन या पेट्रोलियम जेली लगाएं 

अगर नाखून पीले दिख रहे हैं, तो नींबू के टुकड़े को नाखूनों पर रगड़ें, यह नेचुरल चमक देता है

Image Credit: pinterest

नींबू के रस से रगड़ें

विटामिन-E से भरपूर बादाम का तेल नाखूनों को टूटने से बचाता है, रात को इसे लगाकर दस्ताने पहनकर सोएं

Image Credit: pinterest

बादाम का तेल

गुनगुने पानी में थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर हाथ डुबोएं, यह नाखूनों की गंदगी साफ कर उन्हें मजबूती देता है

Image Credit: pinterest

गर्म पानी और नमक का घोल

सर्दियों में पानी कम पीने से नाखून सूखते हैं, इसलिए खूब पानी पियें, साथ ही, दस्ताने जरूर पहनें

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटेड रहें और दस्ताने पहनें

दूध और अंडे की सफेदी मिलाकर नाखूनों को डुबोएं, यह नाखूनों को जरूरी प्रोटीन और कैल्शियम देता है

Image Credit: pinterest

दूध और अंडे की सफेदी

नाखूनों की मजबूती के लिए डाइट में अंडा, बादाम, और साबुत अनाज लें, आप बायोटिन सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं

Image Credit: pinterest

बायोटिन रिच डाइट

नारियल तेल में एंटी-फंगल गुण होते हैं, इसे गर्म कर नाखूनों पर लगाने से सफेदी दूर होती है और चमक आती है

Image Credit: pinterest

नारियल तेल का यूज

बार-बार नेल पोलिश रिमूवर का इस्तेमाल न करें, इसका एसीटोन नाखूनों को बहुत ज्यादा रूखा बना देता है

Image Credit: pinterest

प्रो टिप

विंटर में बालों को स्टाइल के साथ गर्म रखेंगे ये ग्लैमरस हेयर स्टाइल
Find out More