Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 28,  2025

मार्केट में आ रहे नकली एप्पल से हो सावधान, लें इन 7 टिप्स की मदद

चमकदार दिखने वाले सेब पर मोम लगा हो सकता है, जिसे हटाने के लिए आप इन 8 घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

Image Credit: pinterest

सेबों को गुनगुने पानी में भिगो दें, इससे मोम पिघलकर सतह पर आ जाएगी, जिसे बाद में पोंछ लें

Image Credit: pinterest

गर्म पानी में भिगोएं

पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं, सेबों को भिगोकर रखें और ब्रश से धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा और पानी

एक कटोरे पानी में सिरका मिलाएं, सेबों को 5-10 मिनट तक भिगो दें, फिर हाथों से रगड़कर धो लें

Image Credit: pinterest

सिरका और पानी

पानी में आधा नींबू निचोड़ें, सेबों को इसमें 2 मिनट के लिए डुबो दें, यह मोम हटाने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

नींबू और पानी

एक कटोरे में पानी लें और एक चम्मच नमक मिलाएं, सेबों को डालकर हाथ से रगड़कर साफ करें

Image Credit: pinterest

नमक और पानी

बेकिंग सोडा और सिरके को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें, इस पेस्ट से सेबों को रगड़कर साफ़ करें

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा और सिरका पेस्ट

अगर सेब पर मोम की परत मोटी लगे, तो आप चाकू से खुरचकर हटा दें, फिर सेब को धो लें

Image Credit: pinterest

चाकू से खुरचकर

यदि अन्य तरीके काम न करें, तो सेब का छिलका उतार दें, ऐसा करने से केमिकल से बच सकते हैं

Image Credit: pinterest

सेब का छिलका उतारें

मोम हटाने के लिए सेब धोना सेफ तरीका है, इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी फैमिली को हेल्दी रख सकते हैं

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

रूठी हुई किस्मत जगाएं, इस पौधे का फूल घर पर लगाएं
Find out More