Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 19,  2025

होममेड लिपस्टिक से नेचुरली पाएं, अपना फेवरेट कलर और ग्लॉसी टेक्सचर

वेक्स, ओयल एंड नैचरल कलर तैयार रखें, वेक्स बेस बनाता है, ओयल  लिपस्टिक में मोइश्चर लाता है कलर के लिए चुकंदर पाउडर, कोको पाउडर यूज़ कर सकते है

Image Credit: pinterest

इंग्रेडिएंट्स कलेक्ट करे

लिपस्टिक का बेस वेक्स एंड ओयल से बनता है सही क्वांटिटी से टेक्सचर अच्छा मिलता है कम ओयल से लिपस्टिक हार्ड एंड ज्यादा ओयल से सोफ्ट हो सकती है

Image Credit: pinterest

मेसर क्वांटिटी

सीधे आग पर इंग्रेडिएंट्स जल सकते हैं। एक पोट में पानी गर्म करें उसके ऊपर हीट रेसिस्टेंट पोट रखें इसी में सारी इंग्रेडिएंट्स मेल्ट करनी होती हैं

Image Credit: pinterest

यूज़ डबल बोयलर

पोट में वेक्स, ओयल और बटर डालें धीरे-धीरे शेक करते हुए सबको मेल्ट करें इससे लिपस्टिक का बेस स्मूद रहता है।

Image Credit: pinterest

इंग्रेडिएंट्स मेल्ट करें

गैस बंद करके थोड़ा थोड़ा कलर डालें कलर को मिक्स करें ताकि कोई गांठ न रहे शेड हल्का हो तो थोड़ा और बढ़ाएं मनचाहा कलर बनने तक मिक्स करे

Image Credit: pinterest

 कलर मिलाएं

मिक्सचर थोड़ा ठंडा होने दें। अब कुछ बूंदें विटामिन-E या थोड़ा हनी डालें होंठों की केयर के लिए यह जरूरी है

Image Credit: pinterest

न्यूट्रीशन डाले

सारी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करें ध्यान रखें कि कोई गांठ न बचे। कलर और ओयल अच्छी तरह ब्लेंड हों

Image Credit: pinterest

 अच्छी तरह मिक्स करें

मिक्सचर अभी गरम ही कंटेनर में डालें लिपस्टिक ट्यूब या छोटा जार ठीक रहता है धीरे डालें ताकि गिर न जाए भरने के बाद हल्के से टैप करके सेट करें

Image Credit: pinterest

कंटेनर में भरें

कंटेनर को कुछ घंटों तक ऐसे ही छोड़ दें फ्रिज में रखें तो जल्दी सेट होगा, जमने के बाद लिपस्टिक सोलिड हो जाती है

Image Credit: pinterest

ठंडा होने दें

लिपस्टिक पूरी तरह जमने के बाद ढक्कन लगाएं इसे ठंडी और ड्राई जगह पर रखें घर की बनी लिपस्टिक कई महीनों तक चलती है

Image Credit: pinterest

स्टोरेज

शादी में सबका ध्यान खींचेंगे ये 10 ब्राइडल नेल आर्ट लुक्स
Find out More