Image Credit: Canva

भारत के पास है कौन-कौन से हथियार जिनसे कांपता है Pakistan?

by Roopali Sharma | APR 24, 2025

India & Pakistan के बीच विभाजन के बाद से ही दोनों देशों के बीच शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलता रहा है

Image Credit: Canva

 ऐसे में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि डिफेंस के लिहाज से कौन ज्यादा मजबूत है. आइए जानते है 

Image Credit: Canva

भारत के पास कुल 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 1,672 ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 1,399 एयरक्राफ्ट हैं 

Image Credit: Canva

Aircraft

भारत के पास 513 लड़ाकू विमान हैं, जिनमें से 385 पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं पाकिस्तान के 328 लड़ाकू विमानों में से केवल 230 Operational हैं

Image Credit: Canva

Fighter Aircraft

भारत के पास 130 हमलावर विमान हैं, जिनमें से 98 Operational हैं. पाकिस्तान के पास कुल 90 हमलावर  विमान हैं

Image Credit: Canva

Attacker Aircraft

भारत के पास 270 परिवहन विमान हैं, जिनमें से 203 ऑपरेशनल हैं. वहीं Pakistan के पास केवल 64 परिवहन विमान हैं

Image Credit: Canva

Transport Aircraft

भारत हर स्तर पर चाहे स्टॉक हो या Operational क्षमता एयरपावर में पाकिस्तान से  आगे है

Image Credit: Canva

Aerial Domination

भारत के पास अधिक लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं, जिससे उसकी पहुंच और Operating Capacity पाकिस्तान की तुलना में कई गुना अधिक है

Image Credit: Canva

ऐसे कौन से 5 बड़े फैसले ने Pakistan की नींद उड़ाई?
Find out More