Image Credit: Canva
भारत के पास है कौन-कौन से हथियार जिनसे कांपता है Pakistan?
by Roopali Sharma |
APR 24,
2025
India & Pakistan
के बीच विभाजन के बाद से ही दोनों देशों के बीच शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलता रहा है
Image Credit: Canva
ऐसे में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि
डिफेंस
के लिहाज से कौन ज्यादा मजबूत है. आइए जानते है
Image Credit: Canva
भारत के पास कुल 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 1,672 ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 1,399 एयरक्राफ्ट हैं
Image Credit: Canva
Aircraft
भारत के पास 513
लड़ाकू विमा
न हैं, जिनमें से 385 पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं पाकिस्तान के 328 लड़ाकू विमानों में से केवल 230 Operational हैं
Image Credit: Canva
Fighter Aircraft
भारत के पास 130 हमलावर विमान हैं, जिनमें से 98
Operational
हैं. पाकिस्तान के पास कुल 90
हमलावर
विमान
हैं
Image Credit: Canva
Attacker
Aircraft
भारत के पास 270 परिवहन विमान हैं, जिनमें से 203 ऑपरेशनल हैं. वहीं
Pakistan
के पास केवल 64 परिवहन विमान हैं
Image Credit: Canva
Transport
Aircraft
भारत हर स्तर पर चाहे स्टॉक हो या Operational क्षमता
एयरपावर
में पाकिस्तान से
आगे है
Image Credit: Canva
Aerial Domination
भारत के पास अधिक लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट
एयरक्राफ्ट
हैं, जिससे उसकी पहुंच और Operating Capacity पाकिस्तान की तुलना में कई गुना अधिक है
Image Credit: Canva
ऐसे कौन से 5 बड़े फैसले ने Pakistan की नींद उड़ाई?
Find out More