Image Credit: Canva
लो
Tatkal Ticket
का झंझट खत्म! अब यहां से खरीदो टिकट
by Roopali Sharma |
APR 22,
2025
गर्मी के मौसम में स्कूल-कॉलेज कुछ समय के लिए बंद होते हैं. ऐसे में लाखों लोग घर जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं
Image Credit: Canva
इस मौसम में शादी का भी सीजन खूब रहता है. ऐसे में काफी लोग तत्काल टिकट के भरोसे रहते हैं
Image Credit: Canva
लेकिन भारी भीड़ के चलते कंफर्म तत्काल टिकट मिल पाना मुश्किल होता है. ऐसे में एक ट्रिक है जिसके जरिए कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं
Image Credit: Canva
सुबह 10 बजे AC क्लास और 11 बजे Sleeper Class के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है और मिनटों में सीट फुल हो जाती है
Image Credit: Canva
तत्काल टिकट बुक करने से पहले आप
IRCTC
के ऐप पर जाएं और My Account क्लिक करें. इसके बाद My Master List में पूरी डिटेल्स सेव कर लें
Image Credit: Canva
इसके साथ ही इंटरनेट की स्पीड फास्ट होनी चाहिए. बुकिंग शुरु होने से कुछ देर पहले तैयार रहें. साथ ही पेमेंट ऑप्शन भी पहले से सेट करके रखें
Image Credit: Canva
फास्ट पेमेंट के लिए कार्ड की जगह UPI या फिर
IRCTC Wallet
चुनें. Autofill से समय बच जाता है जिससे कंफर्म टिकट के मिलने के चांसस बढ़ जाते हैं
Image Credit: Canva
जैसे ही समय शुरू हो तुरंत
Login
करें. Login करते ही आपकी सारी डिटेल पहले से ही सेव होगी. ऐसे में सारे स्टेप को ध्यान से क्लिक करते हुए पेमेंट करें
Image Credit: Canva
इस ट्रिक के आपको कंफर्म
Ticket
मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे
Image Credit: Canva
विदेश घूमने का सपना पूरा करेंगे ये 9 Countries
Find out More