Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 17,  2025

काली मिर्च का पौधा कैसे संभालें मिट्टी, पानी और धूप के सिपंल टिप्स

वेल ड्रेन्ड सोयल जिसमें रेत और कम्पोस्ट मिली हो घर पर काली मिर्च उगाने के लिए इसका यूज़ करना चाहिए

Image Credit: pinterest

अच्छी मिट्टी चूस करें

यदि आप कोल्ड एरिया में रहते हैं, तो पाला लगने से प्रोटेक्ट करने के लिए पौधे को इनडोर  रखें क्योंकि यह कोल्ड सेंसिटिव प्लांट होता है

Image Credit: pinterest

इनडोरिंग

गमले को 6 से 8 घंटे की धूप वाली जगह पर रखें इसे धूप की जरूरत होती है

Image Credit: pinterest

पोट प्लेस

पोट को हमेशा हल्का मोइस्ट रखें, मिट्टी को सूखने न दें ताकि सोयल में वाटर बना रहे ओर प्लांट ग्रोथ अच्छे से हो

Image Credit: pinterest

पोट को मोइस्ट रखना

मिट्टी को महीने में एक बार कम्पोस्ट खाद दें जिससे मिट्टी फर्टिलाइज्ड रहे ताकि प्लांट ग्रोथ हो सके

Image Credit: pinterest

कम्पोस्टिंग

प्लांट को बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है, जैसे किसी खंभे या सपोर्ट की जिससे प्लांट की डायरेक्शनल ग्रोथ हो

Image Credit: pinterest

सपोर्ट देना

काली मिर्च के प्लांट्स को डेली पानी दें, स्पेशियली अगर वैदर ड्राई हो, वाटरिंग करने से प्लांट को न्यूट्रीशन अच्छे मिलते है एंड ग्रोथ भी फास्ट होती है

Image Credit: pinterest

वाटरिंग

जब मिर्च के दाने ग्रीन से रेड हो जाएं, तो उन्हें तोड़ लें और सारी मिर्च को कलेक्ट कर ले

Image Credit: pinterest

प्लकिंग

तोड़ने के बाद, मिर्च के दानों को 7-10 दिनों तक धूप में ड्राई करे जब तक कि वे काले और सिकुड़े हुए न हो जाएं

Image Credit: pinterest

नीड सनलाइट

प्लांट लगाने से पहले सोयल में थोड़ी क्वांटिटी में सेंधा नमक मिलाना बेनिफिशियल हो सकता है, क्योंकि ये सोयल की सेलेनिटी को इंक्रीज करता है

Image Credit: pinterest

 यूज़ रौक साल्ट

विंटर के लिए टॉप 10 क्लासी और ट्रेंडी नेल कलर शेड जो देगे रॉयल टच
Find out More