खुद को खुश रखने की जिम्मेदारी हमारी है, इन 8 संकेतों से जानें
by Roopali Sharma |
APR
02, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
Self Love के लिए हर इंसान को कुछ आदतें जरूर अपनानी चाहिए और पर्सनल से लेकर
Professional
के बीच वक्त निकालना चाहिए
Image Credit: Canva
आज हम आपको कुछ खास तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप अपना ख्याल रख सकते हैं और खुद से प्यार कर सकते हैं
Image Credit: Canva
दूसरों के बारे में सोचने के साथ यह बहुत जरूरी है पहले खुद को भी Priority दें
Prioritize Yourself
Image Credit: Canva
अपनी लाइफ में कुछ बाउंड्री बनानी जरूरी होती हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनाएं जो आपकी जिंदगी में
Toxicity
फैलाते हैं
Toxic People Distance
Image Credit: Canva
सेल्फ लव के लिए जरूरी है कि अपनी पसंदीदा चीजों पर भी ध्यान दिया जाए. रोजाना कोई ऐसा काम करें जो आपकी पसंद का हो
Engage In Hobby
Image Credit: Canva
ऐसी यात्राओं की योजना बनाते रहें जहां आप अकेले जाएं. इससे आप कुछ समय के लिए जीवन की भागदौड़ से दूर रहेंगे
Spend Time Outside
Image Credit: Canva
संतुलित भोजन का सेवन करें जो आपके लिए अच्छा हो और आपको अच्छा महसूस कराए. पूरे दिन
Hydrated
रहें
Nourish Body
Image Credit: Canva
सुबह या फिर शाम कुछ देर वॉक, जॉगिंग या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज, योगा, मेडिटेशन जरूर करना चाहिए
Physical Activities
Image Credit: Canva
सोने की दिनचर्या बनाएं और रात को अच्छी नींद लें. आपके मस्तिष्क और ऊर्जा को रिचार्ज करने के लिए नींद की आवश्यकता होती है
Bedtime Routine
देश के इन 6 राज्यों में आज बारिश का Alert!
Find out More