कुर्ते के फ्रंट में बनवा लें ये इतनी गॉर्जियस डिजाइन, सब देखते रह जाएंगे

by Roopali Sharma | jun 19, 2025

सूट स्टिच करवाने वाली हैं तो कुर्ते की नेकलाइन पर इन स्टाइलिश और लेटेस्ट ट्रेंड वाली डिजाइन को देख लें

राउंड नेकलाइन पर बॉर्डर के साथ स्टिच किया जाता है

Crossover Neckline

नेकलाइन के पास बॉर्डर को हाइलाइट करना चाहती हैं तो राउंड नेक के साथ थोड़ा सा वी शेप में कट लगवाएं

V shape neckline

सिंपल से प्रिंटेड फैब्रिक के कुर्ते को स्टिच करवाना चाहती है और बिल्कुल स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं

Collared neckline

क्लासी लुक देने के लिए कॉलर स्टिच करवा रहे हैं तो फ्रंट में थोड़ा सा ड्रॉप डिजाइन का कट जरूर लगवाएं

Drop Neckline

इस तरह राउंड नेक पर बॉटम के फैब्रिक को जोड़ें। ये काफी खूबसूरत दिखेगा।

Collar Neck

कुर्ते को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो पोटली डिजाइन के बटन को बस्ट एरिया पर स्टिच करवाएं

Potli button design

कपड़े की कटिंग को साइड तक ले जाएं और उसमे पोटली बटन को स्टिच करें

V Shape Potli Button

 आप भी आसानी से इस तरह से कुर्ते पर नैकलाइन सिलवाकर ब्यूटीफुल लुक पा सकें।

घर की बगिया को महका देंगे, ये 10 कम मिट्टी वाले खूबसूरत फूल…
Find out More