Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 10,  2025

क्यों होने वाले दूल्हा-दुल्हन करवा रहे ये फेशियल ट्रीटमेंट?

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हाइड्राफेशियल और बोटोक्स के साथ इन ट्रीटमेंट्स का क्रेज बढ़ रहा है, ये ट्रीटमेंट तुरंत अट्रैक्टिव लुक देने से फेमस हैं:

Image Credit: pinterest

यह मल्टी-स्टेप ट्रीटमेंट है जो क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन को ऐड करता है, स्किन को ग्लोइंग बनाता है

Image Credit: pinterest

हाइड्रा फेशिय

बोटोक्स इंजेक्शन फाइन लाइन्स को ठीक और फेस मसल्स को पैरालाइज़ करता है, स्मूथ स्किन दिखाता है

Image Credit: pinterest

बोटोक्स

इस डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए लगाया जाने वाला केमिकल सोल्युशन है, मुंहासे के निशान को कम करता है

Image Credit: pinterest

केमिकल पील्स

इस कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए स्किन में छोटे-छोटे छेद किए जाते हैं, जिसे वैम्पायर फेशियल भी कहा जाता है

Image Credit: pinterest

माइक्रोनीडलिंग

यह एक्सफोलिएशन तकनीक है जो डेड स्किन सेल्स को हटाती है, जिससे स्किन टोन और टेक्सचर बेहतर होता है

Image Credit: pinterest

माइक्रोडर्माब्रेशन

इसमें ब्लड प्लाज्मा का यूज किया जाता है, जो डैमेज स्किन को रिपेयर करती है और कोलेजन बढ़ाती है

Image Credit: pinterest

प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा थेरेपी

लेज़र ट्रीटमेंट पिग्मेंटेशन, असमान रंगत कम करता हैं, कोलेजन को बढ़ाता है और स्किन रेडियन्स देता है

Image Credit: pinterest

लेज़र स्किन रिजुवेनेशन

यह ट्रीटमेंट स्किन में ओक्सीजन और न्यूट्रेंट्स को पहुंचाता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और सेल ठीक होती हैं

Image Credit: pinterest

ओक्सीजन थेरेपी

फिलर्स लोस्ट वोल्यूम को रिस्टोर करके, लूस स्किन को उठाकर, फेशियल लाइन्स को कम करते हैं

Image Credit: pinterest

डर्मल फिलर्स

पतले बालों को घना और स्टाइलिश दिखाने के लिए 10 परफेक्ट हेयरकट
Find out More