Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 08,  2025

कम बजट में ला देंगे अट्रैक्शन, ये 10 बालकनी आइडियाज

आपकी बालकनी को कम बजट में खूबसूरत बनाने और सजाने के लिए यहां 10 बेहतरीन आइडिया दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

बालकनी को नया रूप देने के लिए कम बजट वाले पौधे लाएं, आप पुराने प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल करके पौधे लगा सकते हैं

Image Credit: pinterest

हरियाली और पौधे

घर की पुरानी बाल्टियां, जग, या टी-पोट को प्लांटर्स जैसे इस्तेमाल करें, कुर्सी को भी रंगकर सिटिंग एरिया में बदल सकते हैं

Image Credit: pinterest

पुरानी चीजों को नया लुक दें

आराम करने के लिए जगह बनाएं, एक छोटी बेंच काफी है, इसे आरामदायक बनाने के लिए घर के पुराने कुशन का इस्तेमाल करें

Image Credit: pinterest

सिटिंग एरिया बनाएं

हैंगिंग प्लांटर्स का यूज करके वर्टिकल गार्डन बना सकते हैं, इससे फर्श पर जगह बचेगी और लुक भी स्टाइलिश आएगा

Image Credit: pinterest

वर्टिकल गार्डनिंग

सस्ती स्ट्रिंग लाइट्स का यूज करें, इन्हें रेलिंग पर लगाने से शाम के समय बालकनी का माहौल बहुत जादुई हो जाता है

Image Credit: pinterest

रोशनी की सजावट

बालकनी के फर्श को बदलने के लिए आउटडोर ग्रास मैट या रंगीन दरी बिछा सकते हैं, जिससे जगह तुरंत वाइब्रेंट हो जाएगी

Image Credit: pinterest

फ्लोरिंग

बालकनी की दीवारें सिंपल हैं, तो सजाने के लिए वोल स्टिकर, पुरानी पेंटिंग्स या कपड़े के टुकड़ों का यूज कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

दीवारों की सजावट

रंगीन या सफेद हल्के पर्दे लगाने से बालकनी को प्राइवेसी और सोफ्ट लुक मिलता है, आवाज़ के लिए विंड चाइम्स भी टांग सकते हैं

Image Credit: pinterest

पर्दे या विंड चाइम्स

दीवार पर लकड़ी की पट्टियों का यूज करके छोटे शेल्फ बनाएं, इन पर पौधे, किताबें या डेकोरेटिव आइटम्स रख सकते हैं

Image Credit: pinterest

DIY शेल्फ

इन 5 कारणों से बन पाए गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर
Find out More