Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 29,  2025

फेस्टिव से ब्राइडल तक, हर मौके के लिए परफेक्ट है गोल्डन हसली नेकलेस

गोल्डन हसली नेकलेस भारतीय ज्वेलरी का एक बहुत ही खूबसूरत और पारंपरिक हिस्सा है। इसका नाम “हसली” इसके गोल आकार से पड़ा है। आइए जानते हैं इसकी कुछ खास बातें 

Image Credit: pinterest

यह एक ट्रेडिशनल इंडियन ज्वेलरी पीस है, जिसे आमतौर पर मेटल के एक ही टुकड़े से बनाया जाता है

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल डिजाइन

हसली नेकलेस मजबूती के लिए जाना जाता है। इसकी ठोस बनावट इसे सालों तक टिकाऊ बनाती है

Image Credit: pinterest

मजबूत और टिकाऊ

हसली नेकलेस पर मीनाकारी वर्क या एंटीक फिनिश देते है, ट्रेडिशनल के साथ रोयल लुक देता है

Image Credit: pinterest

मीनाकारी और एंटीक फिनिश

पेंडेंट हसली ट्रेंड में है। गोल्डन हसली के बीचें छोटा या बड़ा पेंडेंट लगाने से लुक अट्रैक्टिव होता है

Image Credit: pinterest

पेंडेंट के साथ वैरिएंट

हसली नेकलेस को रोजाना पहनने से लेकर फेस्टिवल्स, शादियों और इवेंट तक किसी भी अवसर पर पहना सकते है

Image Credit: pinterest

परफेक्ट

हसली नेकलेस आमतौर पर हाई क्वालिटी गोल्ड, सिल्वर या गोल्ड प्लेटेड मटीरियल से बनाया जाता है

Image Credit: pinterest

हाई क्वालिटी मटीरियल

इसमें ट्रेडिशनल इंडियन डिजाइन के साथ मोडर्न टच होता है। इसे साड़ी, सूट, लहंगे के साथ स्टाइल करते है

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल और मोडर्न लुक

यह नेकलेस हल्के से लेकर भारी वजन में मिलते है। डिज़ाइन सिंपल होते हैं, तो कुछ कार्विंग होती है

Image Credit: pinterest

वजन और डिजाइन

गोल्डन हसली सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि इंडियन ट्रेडिशन का हिस्सा है। यहकल्चर को दिखाता है

Image Credit: pinterest

इंडियन कल्चर

शादी से लेकर मेहंदी तक, हर फंक्शन में सूट करेंगे ये 10 कुर्ता सेट्स विद दुपट्टा
Find out More