Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 03,  2025

सर्दियों के कोहरे में ड्राइविंग करते समय ध्यान रखने वाली इम्पोर्टेन्ट बातें

सावधानी और धीमी रफ्तार से कोहरे में सफर सेफ और कम्फ़र्टेबल बन सकता है।इन टिप्स को अपनाकर जोखिम कम और जर्नी मेमोरेबल बनाएं

Image Credit: pinterest

यात्रा शुरू करने से पहले मौसम और कोहरे की कंडीशन  जरूर देख लें, ताकि बहुत कम विज़िबिलिटी वाले समय में सफर करने से बचा जा सके और सही टाइम चूस करना सिंपल हो

Image Credit: pinterest

वेदर चेक करे

हेडलाइट, टेललाइट और फॉग लैंप पूरी तरह सही हालत में हों, जिससे आपको रास्ता भी साफ दिखे और सामने वाले ड्राइवर को आपका वेहिकल नजर आए

Image Credit: pinterest

लाइट सही रखें

कोहरे में तेज़ गाड़ी चलाना बेहद डैंजरस हो सकता है, इसलिए हमेशा धीमी और कंट्रोल स्पीड रखें ताकि अचानक रुकने या मुड़ने की स्थिति में कण्ट्रोल बना रहे

Image Credit: pinterest

 स्पीड कम रखें

आगे चल रहे वाहन से नार्मल से ज्यादा दूरी रखें, इससे अचानक ब्रेक लगने पर टक्कर होने का खतरा काफी कम हो जाता है

Image Credit: pinterest

 दूरी बनाएं

कोहरे में हाई बीम लाइट रोशनी को वापस आंखों पर डालती है, इसलिए हमेशा लो बीम या फॉग लैंप का ही यूज़ करना ज्यादा सिक्योर रहता है

Image Credit: pinterest

 लो बीम इस्तेमाल करें

विंडशील्ड और सभी मिरर को साफ रखें, साथ ही वाइपर और डीफॉगर ठीक से काम कर रहे हों ताकि आउटसाइड व्यू साफ दिखाई दे

Image Credit: pinterest

 मिरर साफ रखें

विंडशील्ड और सभी मिरर को साफ रखें, साथ ही वाइपर और डीफॉगर ठीक से काम कर रहे हों ताकि आउटसाइड व्यू साफ दिखाई दे

Image Credit: pinterest

 मिरर साफ रखें

लोंग जर्नी के दौरान थकान या नींद महसूस हो तो तुरंत सुरक्षित जगह पर रुकें, क्योंकि थके हुए ड्राइवर की रिएक्शन धीमा  हो जाता  है

Image Credit: pinterest

आराम लें

लेन बदलते समय, मोड़ पर या ओवरटेक करते समय इंडिकेटर और जरूरत पड़ने पर हॉर्न का सही यूज़ करें, ताकि दूसरे व्हीकल्स ड्राइवर अलर्ट रहें

Image Credit: pinterest

राइट सिग्नल दें

अगर कोहरा बहुत ज्यादा हो और सड़क बिल्कुल साफ न दिखे, तो यात्रा रोक देना या कुछ समय के लिए टाल देना ही सबसे समझदारी भरा फैसला होता है

Image Credit: pinterest

जोखिम न लें

धीमी रफ्तार में छुपा सुकून भारत की सबसे स्लो ट्रेन का यादगार सफर
Find out More