Image Credit: Canva

इस देश में मिलता है सबसे महंगा बोतलबंद पानी!

by Roopali Sharma | APR 11,  2025

अपने देश में पानी की कीमत भले ही सस्ती हो और ये हमें आसानी से उपलब्ध हो  जाता है

Image Credit: Canva

लेकिन कई ऐसे देश हैं जो पीने के पानी पर बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करते हैं. आइए जानते हैं इस देश के बारे में

Image Credit: Canva

दुनिया में सबसे महंगा पानी Switzerland में मिलता है. यहां 330ml पानी की बोतल की कीमत 347.09 रुपये है

Image Credit: Canva

इस हिसाब से अगर एक लीटर पानी की कीमत को देखा जाए तो ये 1000 रुपये से ज्यादा हो  जाती है

Image Credit: Canva

Switzerland में महीने भर में 30,000 रुपये सिर्फ पानी पर खर्च हो जाते है 

Image Credit: Canva

इसके बाद नंबर आता है Luxembourg का. यहां पर 330ml पानी की बोतल की कॉस्ट 254 रुपये है

Image Credit: Canva

अगर आप जर्मनी जाएंगे तो वहां 330ml पानी की बॉटल के लिए आपको 207.36 रुपये खर्च करने पड़ेंगे

Image Credit: Canva

Norway में एक 330ml पानी ही बोतल 205.60 रुपये में मिलती है, वहीं Belgium में पीने के पानी की कीमत 199.24  रुपये है

Image Credit: Canva

Costa Rica एक बोतल पानी की कीमत 175 रुपये है और Australia में 330ml पानी 175.55 रुपये में  मिलता है

Image Credit: Canva

भारत में 100,000 लीटर पानी की कीमत लगभग 525 रुपये के आस-पास है. भारत में टेप वॉटर की 1 लीटर की कीमत 1 पैसे से भी कम है

Image Credit: Canva

Fatima Sana ने निकाला नया Summer Saree Collection
Find out More