Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 04,  2025

जरूर जाएं पॉल्यूशन-फ्री ट्रिप पर, जहां कोई कार नहीं!

भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो अपनी नेचुरल ब्यूटी और साफ़ हवा के लिए जाने जाते हैं, जहां पोल्यूशन लेवल बहुत कम है:

Image Credit: pinterest

गंगटोक क्लीनलीनेस के लिए जाना जाता है, यहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन है, जिससे एनवायरनमेंट साफ़ बना रहता है

Image Credit: pinterest

गंगटोक, सिक्किम

मुन्नार हरे-भरे चाय के बागानों, धुंध भरे सीन और साफ़ हवा के लिए फेमस है, यहां का AQI 50 से नीचे रहता है

Image Credit: pinterest

मुन्नार, केरल

कोफी एस्टेट कूर्ग साल भर साफ़ हवा देता है, जो शांति और शुद्धता चाहने वालों के लिए आइडियल प्लेस है

Image Credit: pinterest

कूर्ग (मडिकेरी), कर्नाटक

शिलोन्ग में सबसे ज्यादा हरियाली और झरने हैं, जिससे यहां की हवा की क्वालिटी अच्छी बनी रहती है

Image Credit: pinterest

शिलोन्ग, मेघालय

सोलन जिले का कसौली शांत और साफ़ एनवायरनमेंट देता है, जो नेचर लवर के लिए आइडियल प्लेस है

Image Credit: pinterest

कसौली, हिमाचल प्रदेश

यह भारत का स्विट्जरलैंड है, त्रिशूल चोटियों के साथ हिमालय सीन खूबसूरत है और यहां की हवा बहुत शुद्ध है

Image Credit: pinterest

कौसानी, उत्तराखंड

बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के अंदर, यह छोटा पहाड़ी शहर पोल्यूशन फ्री एनवायरनमेंट के लिए जाना जाता है

Image Credit: pinterest

बिनसर, उत्तराखंड

एक ठंडे रेगिस्तानी पहाड़ की घाटी, जहां क्रिस्टल-साफ़ आसमान हैं, यहां की कम आबादी हवा को ताज़ा बनाए रखती है

Image Credit: pinterest

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

पश्चिमी घाट का हिल स्टेशन है जहां कोई कार नहीं है, जिससे यह पूरी तरह से पोल्यूशन फ्री टूरिस्ट प्लेस है

Image Credit: pinterest

मथेरान

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भी छाया, प्री-ड्रेप्ड साड़ियों का खुमार
Find out More