Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 03,  2025

बनारसी से नौवारी तक, भारत की ट्रेडिशनल साड़ियों की सुंदरता

ये कोम्प्लेक्स ब्रोकेड वर्क और ज़री बोर्डर के लिए फेमस, प्रोस्पर सिल्क फैब्रिक से बनी रोयल साड़ी है

Image Credit: pinterest

बनारसी साड़ी (उत्तर प्रदेश)

सोने या चांदी की ज़री से बुनी जाती है और पहनने में बहुत मजबूत और रोयल दिखती है

Image Credit: pinterest

कांजीवरम साड़ी (साउथ इंडिया)

प्योर सिल्क और सोने की ज़री से बनी, जो पहनने पर शानदार और मुलायम फील देती है

Image Credit: pinterest

मैसूर सिल्क साड़ी (कर्नाटक)

ट्रेडिशनल डिज़ाइन वाली साड़ी, ओफनली मोर या कमल जैसे सुंदर डिजाइंस के साथ बनती है और लुक ब्यूटीफुल बनाती है

Image Credit: pinterest

पैठणी साड़ी (महाराष्ट्र)

ये इकत टेक्नीक से बुनी जाती है, जिसमें कोम्प्लेक्स  जैमेट्रिक पैटर्न और कलरफुल डिज़ाइन होते हैं

Image Credit: pinterest

संबलपुरी साड़ी (ओडिशा)

टाई डाई की ओल्ड टेक्नीक से बनी साड़ी, लाइवली कलर और फेब्यूलस प्रिंट के लिए फेमस है

Image Credit: pinterest

बांधनी साड़ी (गुजरात)

स्मोल बनावट और हल्के फैब्रिक वाली, ट्रेडिशनल और अट्रैक्टिव डिज़ाइन के लिए जानी जाती है

Image Credit: pinterest

चंदेरी साड़ी (मध्य प्रदेश)

हल्के और हवादार सूती धागों से बनी ये साड़ी, डेली के उपयोग के लिए एकदम परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

तांत साड़ी (पश्चिम बंगाल)

इकत टेक्नीक से बनी, कोम्प्लेक्स जैमेट्रिक पैटर्न और ट्रेडलशनल कलर्स के साथ  डिज़ाइन की हुई सुंदर साड़ी है

Image Credit: pinterest

पोचमपल्ली साड़ी (तेलंगाना)

नौ गज लंबी साड़ी, बिना पेटीकोट पहनी जाती है और ट्रेडिशनली मराठा महिलाओं द्वारा पहनी जाती थी

Image Credit: pinterest

नौवारी साड़ी (महाराष्ट्र)

जोधा क्वीन कलेक्शन, वेडिंग्स के लिए 10 दिलकश और रोयल गोल्ड रिंग टाइप्स
Find out More