New Baba Vanga: जापान में इन दिनों एक डराने वाली भविष्यवाणी को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं। ये भविष्यवाणी जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने किया है। रियो तात्सुकी को कुछ लोग "न्यू बाबा वेंगा" भी कहते हैं। तात्सुकी ने अपनी कॉमिक बुक "द फ्यूचर आई सॉ" में 5 जुलाई 2025 को जापान में एक बड़ी तबाही की भविष्यवाणी की गई है। सोशल मीडिया पर न्यू बाबा वेंगा के इस चेतावनी के बाद से लोगों में डर का माहौल है। इसका असर जापान आने वाले टूरिस्ट्स पर भी दिख रहा है। जापान में आने वाले लोग अपनी ट्रिप रद्द कर रहे हैं।
