Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 09,  2025

हिमालय के इस ट्रैक पर मिलता है स्लीपिंग बुद्धा का सच

यहां दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी जिसे स्लीपिंग बुद्धा के नाम से जाना जाता है, आइये जानते है इसके बारे में कुछ खास बातें:

Image Credit: pinterest

यह व्यू कंचनजंगा माउंटेन रेंज द्वारा बनाया गया है, जो दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है

Image Credit: pinterest

कंचनजंगा माउंटेन रेंज

इस माउंटेन रेंज की चोटियां, जब स्पेसिफिक एंगल से देखी जाती हैं, तो लेटे हुए बुद्ध जैसी दिखती हैं

Image Credit: pinterest

शेप का कारण

इस शेप में माउंट कुंभकर्ण (जन्नू) सिर और चेहरा बनाता है, जबकि कंचनजंगा की चोटी ऊपरी शरीर बनाती है

Image Credit: pinterest

अलग चोटियां

स्लीपिंग बुद्धा का सबसे बेस्ट व्यू पश्चिम बंगाल और सिक्किम में है, संदक्फू, फालुत, टाइगर हिल, तुंबलिंग और मेघमा से

Image Credit: pinterest

बेस्ट व्यू लोकेशन

टूरिस्ट सूर्योदय के समय व्यू को देखने के लिए इन जगहों पर जाते हैं, जब सूर्य की पहली किरणें इसपर पड़ती हैं

Image Credit: pinterest

सूर्योदय का महत्व

लोकल लोगों और बौद्धों के लिए, बुद्ध की यह लेटी हुई मुद्रा शांति, स्थिरता और सुरक्षा का प्रतीक है

Image Credit: pinterest

आध्यात्मिक महत्व

यह कोई द्वारा बनी मूर्ति नहीं है, बल्कि हिमालय की चोटियों का अद्भुत नेचुरल अलाइनमेंट है

Image Credit: pinterest

नेचुरल फार्मेशन

संदक्फू-फालुत ट्रेक हिमालय में सबसे पोपुलर ट्रेक में से एक है, जिसका अट्रैक्शन स्लीपिंग बुद्धा के व्यू को देखना है

Image Credit: pinterest

ट्रेकिंग अट्रैक्शन

यह दुनिया की एकमात्र जगह है जहां से कंचनजंगा पर्वत को यूनिक “सोते हुए बुद्ध” के शेप में देखा जा सकता है

Image Credit: pinterest

यूनिकनेस

अब दुनिया में कभी वापस नहीं आएंगे ये अद्भुत जानवर
Find out More