Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

सिंपल साड़ी भी खिल उठेगी, कैटरीना के ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन से

कैटरीना कैफ के ब्लाउज डिजाइन सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट कोम्बो हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं:

Image Credit: pinterest

आस्तीनों पर नाज़ुक मोतियों की लटकनों से ब्लाउज को स्टाइलिश बनाया जा सकता है.

Image Credit: pinterest

डेकोरेटिव आस्तीन ट्रिम्स

कैटरीना की डिज़ाइनर साड़ियां उनके ब्लाउज को और अट्रैक्टिव बनाती हैं.

Image Credit: pinterest

जटिल कढ़ाई और डिज़ाइन

रोयल ब्लू या मखमली फैब्रिक कलर के ब्लाउज उनके ग्लैमरस लुक में चार चांद लगाते हैं.

Image Credit: pinterest

रोयल ब्लू या मखमली फैब्रिक

इस तरह के ब्लाउज में ग्लैमर और स्टाइल का कोम्बो होता है.

Image Credit: pinterest

बैकलेस या होल्टर नेक ब्लाउज़

सीक्वन या क्रिस्टल से सजी हुई स्लीव्स पार्टी के लिए एक शानदार ओप्शन हैं.

Image Credit: pinterest

सीक्वन या एंबेलिश्ड स्लीव्स

पूरे ब्लाउज़ पर डिटेल्ड वर्क भी एक अलग ही चमक देता है.

Image Credit: pinterest

डिटेल्ड वर्क डिज़ाइन

एक सिंपल लेकिन क्लासी स्लीवलेस ब्लाउज भी उनपर ग्लैमरस दिखता है.

Image Credit: pinterest

क्लासिक या स्लीवलेस ब्लाउज़

एक स्टाइलिश फिट और सही कट वाले ब्लाउज आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है.

Image Credit: pinterest

स्टाइलिश फिट और कट

करवा चौथ स्पेशल 7 लहंगे राशि खन्ना वाले
Find out More