अपने गार्डन में बच्चों को रखें सुरक्षित, इन 8 पौधों से जरूर बचें
बगीचे बच्चों के खेलने और सीखने की बेहतरीन जगह होते हैं, लेकिन इनमें छुपे कुछ पौधे गंभीर खतरा बन सकते हैं।
Image Credit: istock
कई सामान्य पौधों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिनसे बच्चों को छूने या गलती से निगलने पर सेहत संबंधी जोखिम हो सकता है।
Image Credit: istock
ओलियंडर के पत्ते, फूल, बीज सभी जहरिले होते हैं। इसका हल्का सा सेवन भी बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है इसलिए गार्डन में न लगाएं, या बच्चों से दूर रखें।
Image Credit: istock
ओलियंडर
बारिश के बाद अक्सर बगीचे में उगने वाले कई प्रकार के मशरूम बहुत जहरीले होते हैं।
Image Credit: istock
जहरीले मशरूम
व्हाइट सीडर ट्री में छोटे पीले फल लगते हैं, जो बच्चों के लिए बेहद हानिकारक हैं।
Image Credit: istock
व्हाइट सीडर ट्री
इसके बीजों और पत्तियों में घातक जहर पाया जाता है। बच्चों के लिए कुछ बीज चबाना भी जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Image Credit: istock
कैस्टर ऑयल प्लांट
कोरल ट्री के बीज और पत्तियां भी टॉक्सिक होती हैं। इसके रंग-बिरंगे फूल बच्चों को आकर्षित कर सकते हैं।
Image Credit: istock
कोरल ट्री
छोटे-छोटे काले जामुन जैसे फल वाले इस पौधे की थोड़ी सी मात्रा भी बच्चों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसके सेवन से घबराहट, उलझन, मतिभ्रम तक हो सकता है।
Image Credit: istock
डेडली नाइटशेड
इस पौधे के फूल और पत्तियों में हल्का जहर होता है। ज्यादा मात्रा में निगलने से बच्चों को हल्के पेट दर्द, मतली या उल्टी हो सकती है