Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 07,  2025

 इस सीजन के सबसे हॉट स्लीक सिल्वर एंकलेट जो है बेहद ट्रेंड में

यह डिजाइन बहुत ट्रेंड में है, इसमें छोटी ईविल आई लगी होती है जो नजर से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक देती है

Image Credit: pinterest

ईविल आई चार्म एंकलेट

बहुत ही महीन सिल्वर चेन में छोटी सिल्वर बोल्स लगे होते हैं। यह ओफिस के फोर्मल कपड़ों के साथ अच्छी लगती है

Image Credit: pinterest

मिनिमलिस्ट बीडेड चेन

इसमें इंफिनिटी का छोटा सा सिंबल होता है, जो मोडर्न और एलिगेंट दिखता है

Image Credit: pinterest

इंफिनिटी शेप एंकलेट

यह चिकनी चेन होती है जिसमें कोई लटकन नहीं होती, यह उनके लिए बेस्ट है जिन्हें बिना शोर वाली पायल पसंद है

Image Credit: pinterest

स्नेक चेन एंकलेट

कोलेज जाने वाली लड़कियों के लिए क्लासिक डिजाइन है, जिसमें छोटे-छोटे दिल के शेप के चार्म्स लटकते हैं

Image Credit: pinterest

हार्ट शेप चार्म एंकलेट

सिल्वर चेन के साथ काले मोतियों का कोम्बिनेशन, जो डेली वियर के लिए सुंदर ओप्शन है

Image Credit: pinterest

सिंगल लेयर ब्लैक बीड्स

पतली पट्टी पर फूलों का बारीक काम, जो वेस्टर्न और एथनिक दोनों कपड़ों पर जंचता है

Image Credit: pinterest

फ्लोरल कट-आउट डिजाइन

एक पतली चेन जिसमें बीच में एक छोटा चमकता हुआ स्टोन होता है, जो पैरों को बहुत ही अच्छा लुक देता है

Image Credit: pinterest

क्यूबिक ज़िरकोनिया सोलिटेयर

चंचल और ट्रेंडी लुक के लिए छोटी तितलियों वाला डिजाइन यंग गर्ल्स के बीच काफी पोपुलर है

Image Credit: pinterest

बटरफ्लाई डांस एंकलेट

छोटे ट्राइएंगुलर या स्क्वायर शेप के साथ बना स्लीक डिजाइन, जो काफी प्रोफेशनल दिखता है

Image Credit: pinterest

जियोमेट्रिक पैटर्न एंकलेट

ज्वेलरी के कमाल से पतले बालों की बनाएं घनी हेयरस्टाइल!
Find out More