Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 06,  2025

चांद से भी ज्यादा खूबसूरत है ये 10 मेहंदी डिज़ाइन

हथेली पर केरी और बेल वाली डिज़ाइन बना सकती हैं.

Image Credit: istock

केरी डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में हाथ की हथेली पर सुंदर मोर बनाया जाता है.

Image Credit: istock

मोर के डिज़ाइन

इसमें आप बीच में करवा चौथ का डिज़ाइन बनवा सकती हैं.

Image Credit: istock

हाथ जोड़कर डिज़ाइन

इसमें पत्तियां, फूल और बेल जैसे बड़े पैटर्न बनाए जाते हैं.

Image Credit: istock

अरेबिक मेहंदी

हथेली के बीच में एक बड़ा गोलाकार मंडला अट्रैक्टिव लगता है.

Image Credit: istock

मंडला डिज़ाइन

यह ट्रेडिशनल और मोडर्न स्टाइल का ब्लेंड है.

Image Credit: istock

इंडो-वेस्टर्न डिज़ाइन

मेहंदी में दूल्हा-दुल्हन का डिज़ाइन बनाना आजकल बहुत चलन में है.

Image Credit: istock

दूल्हा-दुल्हन का चित्र

उंगलियों के सिरों को पूरी तरह भरकर हाथ को सुंदर बना सकती हैं.

Image Credit: istock

फिंगर टिप और बेल

पीछे के हाथ पर जाली वाला पैटर्न बहुत खूबसूरत लगता है.

Image Credit: istock

जाल वाला डिज़ाइन

भरी हुई ट्रेडिशनल डिज़ाइन करवा चौथ पर बहुत खूबसूरत लगती है.

Image Credit: istock

भारी और भरा हुआ डिज़ाइन

करवा चौथ के लिए आज ही सिल्वा ले ये फैशनेबल नेक डिज़ाइन
Find out More