Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 19,  2025

इस करवा चौथ पर युगल थीम की ये लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन

ये डिज़ाइन फूलों और जियोमेट्रिक पैटर्न के साथ आते हैं, जो एक मोडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं.

Image Credit: google

मोरक्कन डिज़ाइन

ट्रेडिशनल इंडियन एलिमेंट को वेस्टर्न स्टाइल के साथ मिलाकर यह डिज़ाइन बना सकती हैं.

Image Credit: google

इंडो-वेस्टर्न डिज़ाइन

मेहंदी डिज़ाइन में ट्रेडिशनल इंडियन करवा, चांद, तारा और अन्य शुभ प्रतीक हैं.

Image Credit: google

करवा चौथ थीम

अगर आप पूरी हथेली पर मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो हाथ के पीछे का डिज़ाइन स्टाइलिश ओप्शन है.

Image Credit: google

हाथ के पीछे के डिज़ाइन

यह खुले और बड़े पैटर्न के लिए जानी जाती है, जिसमें फूल और बेलें होती हैं.

Image Credit: google

अरबी मेहंदी

इसमें बोल्ड और जियोमेट्रिक पैटर्न होते हैं, जो हाथों पर यूनिक डिजाइन बनाते हैं.

Image Credit: google

अफ्रीकी मेहंदी

हाथ के अलग भाग पर जालीदार पैटर्न बनाना एक खूबसूरत लुक देता है.

Image Credit: google

जालीदार पैटर्न

सरल फूल और पत्ती वाले पैटर्न से आप एक डेलिकेट और एलेगेंट डिज़ाइन बना सकती हैं.

Image Credit: google

फूल और पत्ती पैटर्न

अगर आप पहली बार मेहंदी लगा रही हैं या कम समय है, तो इजी डिज़ाइन बेहतर होंगे.

Image Credit: google

इजी डिज़ाइन

उंगलियों के सिरों पर या उंगलियों पर छोटे-छोटे डिज़ाइन बनाना भी एक खूबसूरत तरीका है.

Image Credit: google

उंगलियों पर डिज़ाइन

फेस्टिव सीजन में अमेजिंग लुक दे रही है रश्मिका की ये साड़ियां
Find out More