Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 03,  2025

नई दुल्हन सजाएं इन लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन से अपने हाथों को 

यह डिज़ाइन आपके प्यार और रिश्ते को दर्शाता है.

Image Credit: pinterest

कपल पोर्ट्रेट डिज़ाइन

करवा चौथ पर चांद और छलनी का बहुत महत्व होता है.

Image Credit: pinterest

चांद -छलनी डिज़ाइन

यह डिज़ाइन अपनी सरलता और सुंदरता के लिए जाना जाता है.

Image Credit: pinterest

अरबी मेहंदी डिज़ाइन

यह डिज़ाइन सबसे पुराना और हमेशा ट्रेंड में रहने वाला है.

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल गोल टिक्की

अगर आप भरी हुई मेहंदी नहीं चाहतीं, तो हाथ फूल डिज़ाइन चुनें.

Image Credit: pinterest

हाथ फूल डिज़ाइन

बैकहैंड पर जाली पैटर्न बनवाकर उसे एलिगेंट लुक दे सकती हैं.

Image Credit: pinterest

जाली डिज़ाइन

मंडला गोलाकार पैटर्न होता है, हथेली के बीच में बनाया जाता है.

Image Credit: pinterest

मंडला डिज़ाइन

अपने पति के नाम का पहला अक्षर मेहंदी में छिपाकर लिखवाएं.

Image Credit: pinterest

कस्टमाइज्ड नाम डिज़ाइन

सिंपल और ट्रेंडी डिज़ाइन के लिए सिर्फ कलाई पर बेल बनवाएं.

Image Credit: pinterest

मोडर्न मिनिमल डिज़ाइन

आप अपनी पसंद से डिजाइन चुन सकती हैं, जो आपके करवा चौथ के लुक को और भी आकर्षक बनाएगा

Image Credit: pinterest

करवा चौथ पर काजल अग्रवाल की तरह पहनें सूट साड़ी
Find out More