Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 06,  2025

कश्मीरी हॉट इयररिंग का चला जादू, 2026 के लेटेस्ट ट्रेंड्स में

यह ट्रेडिशनल ओर्नामेंट है, जिसे कान से लंबी चेन के साथ लटकाया जाता है, फैंसी गोल्ड-प्लेटेड वर्ज़न ट्रेंड में हैं

Image Credit: pinterest

देझूर

इसमें ट्रेडिशनल झुमके के साथ मोतियों या कुंदन की लंबी चेन होती है जो बालों में लगाई जाती है

Image Credit: pinterest

झुमका विथ लंबी चेन

इस डिज़ाइन वाली ये बालियां भारी घुंघरू के साथ आती हैं, जो वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

चांदबाली विथ घुंघरू

कश्मीर के फूलों से इंस्पायर्ड मीनाकारी वाले ये इयररिंग्स वेस्टर्न और एथनिक दोनों कपड़ों पर जचते हैं

Image Credit: pinterest

मीनाकारी फ्लोरल इयररिंग्स

कोलेज या कैजुअल मौकों के लिए ओक्सीडाइज्ड सिल्वर वाले कश्मीरी पैटर्न बहुत पोपुलर हैं

Image Credit: pinterest

सिल्वर ओक्सीडाइज्ड झुमकी

भारी कुंदन वर्क और लटकते मोतियों वाले ये इयररिंग्स रोयल लुक देते हैं और ट्रेंडी लगते है

Image Credit: pinterest

कुंदन ड्रोप इयररिंग्स

छोटे-छोटे ढेरों मोतियों के गुच्छों वाले ये लंबे इयररिंग्स चेहरे की सुंदरता बढ़ा देते हैं

Image Credit: pinterest

पर्ल क्लस्टर इयररिंग्स

ये पूरे कान को कवर करने वाले भारी इयररिंग्स होते हैं, जिनमें कश्मीरी कर्विंग की जाती है

Image Credit: pinterest

कानफूल

पुराने ज़माने के डिज़ाइन वाले ये डैंगलर्स डार्क कलर के सूट और साड़ियों पर खूबसूरत लगते हैं

Image Credit: pinterest

एंटीक गोल्ड डैंगलर्स

अगर आप भारी इयररिंग्स नहीं पहनना चाहतीं, तो कश्मीरी वर्क वाले स्टड्स अच्छा ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

मल्टी-कलर स्टोन स्टड्स

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार जन्म तिथि बताती है आप कितने अमीर बन सकते हैं
Find out More