Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22025

हो गए है बोर पुराने बैंगल सेट से, तो अपनाएं ये 8 ट्रेंडिंग स्टाइल

लेटेस्ट बैंगल्स के ट्रेंडी पैटर्नों में यहां 8 फैंसी डिज़ाइन दिए हैं, जिन्हें आप मौके और आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं.

Image Credit: istock

आजकल ये काफी ट्रेंड में हैं और इंडियन ट्रेडिशनल लुक के लिए अच्छा ओप्शन हैं.

Image Credit: istock

मिरर वर्क बैंगल्स

कमल के फूल वाले ये बैंगल्स बहुत सुंदर लगते हैं और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं.

Image Credit: istock

लोटस प्रिंट बैंगल्स

ये आजकल ट्रेंड में हैं और काफी आकर्षक और स्टाइलिश लगते हैं.

Image Credit: istock

सिल्वर घुंघरू बैंगल्स

ये हमेशा फैशन में रहते हैं और किसी भी रंग की चूड़ियों के साथ पहने जा सकते हैं.

Image Credit: istock

हेवी गोल्डन कड़े

रोज़ाना के लिए ये सबसे अच्छे हैं. इनका सरल और प्यारा डिज़ाइन इसे खास बनाता है.

Image Credit: istock

मिनिमल गोल्डन कड़े

लाल और हरे नग वाले गोल्डन कड़े हमेशा सदाबहार रहते हैं और इन्हें हर मौके पर पहना जा सकता है.

Image Credit: istock

नग वाले कड़े

किसी फंक्शन में जाने के लिए आप इस तरह के फैंसी और स्टाइलिश बैंगल्स चुन सकती हैं.

Image Credit: istock

स्टाइलिश बैंगल्स

ये भारी जड़ाऊ डिज़ाइन वाले बैंगल्स होते हैं जो फोर्मल लुक के लिए परफेक्ट होते हैं.

Image Credit: istock

फैंसी बैंगल्स

क्यों Param Sundari का लुक बना हर हाउस वाइफ की पसंद 
Find out More