Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 15,  2025

विंटर वेडिंग फंक्शन के लिए ट्रेंड में है ये लेटेस्ट वेलवेट शॉल

ये थोड़े मोटे और भारी होते हैं, जिनमें एलबोरेट हैंडवर्क होता है, जो ब्राइडल लुक को निखारता है

Image Credit: pinterest

ब्राइडल दोशाला शोल

यह क्लासिक डिज़ाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है और रोयल अपील देता है, साथ ही हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है 

Image Credit: pinterest

पेस्ले डिज़ाइन शोल

रोयल लुक के लिए मरून, रोयल ब्लू, एमरोल्ड ग्रीन और वाइन जैसे गहरे रंग चुनें, क्योंकि ये रंग रिच दिखते हैं

Image Credit: pinterest

गहरे रंगों वाले शोल

जिन शोल में गोल्डन या सिल्वर जरी का काम होता है, वे आपके लुक को तुरंत रोयल बना देती हैं

Image Credit: pinterest

जरी वर्क शोल

यह ट्रेडिशनल राजस्थानी वर्क वेलवेट शोल पर बहुत क्लासी लगता है और इसे शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाता है

Image Credit: pinterest

गोटा पट्टी एम्ब्रोइडरी शोल

कश्मीरी टिला वर्क वाले वेलवेट शोल एक सब्टल लेकिन शानदार चमक देते हैं

Image Credit: pinterest

टिला वर्क शोल

भारी कढ़ाई वाले शोल दुल्हन या करीबी रिश्तेदारों के लिए परफेक्ट होते हैं, क्योंकि ये बहुत ग्रैंड दिखते हैं

Image Credit: pinterest

फुल एम्ब्रोइडर्ड शोल

ये सजावटी काम शोल में एक शानदार और फेस्टिव लुक जोड़ते हैं जो ब्यूटीफुल दिखती है

Image Credit: pinterest

कुंदन या सिप्पी वर्क शोल

अगर आप थोड़ी मोडर्निटी चाहती हैं, तो इंटरिकेट प्रिंट वाले वेलवेट शोल भी चुन सकती हैं

Image Credit: pinterest

प्रिंटेड वेलवेट शोल

इन्हें स्टेटमेंट पीस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं, खासकर अगर आपका बेस आउटफिट (जैसे साड़ी या सूट) बहुत भारी है

Image Credit: pinterest

प्लेन वेलवेट शोल

कैलोरी ही बढ़ाते है ये 5 ओवररेटेड फूड, जो दिखती है बस अमीरो की निशानी
Find out More