Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 18,  2025

इस फेस्टिवल सीजन में छाने वाले है जाह्नवी कपूर के ये लहंगे डिज़ाइन

जान्हवी कपूर से इंस्पायर्ड 10 बेहतरीन लहंगा चोली के डिजाइन बताये  गए हैं

Image Credit: google

आइवरी या बेबी पिंक रंग के हल्के चिकनकारी लहंगे गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं

Image Credit: google

चिकनकारी लहंगा

गोल्डन रंग में फ़िश-कट लहंगा स्टोन और स्टोन वर्क के साथ बेस्ट है, जो फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट हैं 

Image Credit: google

गोल्डन फ़िश-कट लहंगा

ब्राइड्समेड के लिए पन्ना रंग का लहंगा पत्थर, क्रिस्टल से सजा होता है, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है

Image Credit: google

ग्लिट्ज़ लहंगे

हैवी लहंगे को फ्लोरल एम्ब्रोयडरी के साथ कैरी किया है, जिसमें कंट्रास्टिंग दुपट्टा और स्टाइलिश बनाता है

Image Credit: google

मल्टी-कलर फ़्लोरल प्रिंट लहंगा

रेड कुंदन की कढ़ाई और गोल्डन बोर्डर वाला लाल लहंगा ट्रेडशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट है

Image Credit: google

रेड कुंदन लहंगा

फ्लावर प्रिंट वाला यह लहंगा मिरर और धागे की कढ़ाई वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पहना जाता है

Image Credit: google

फ्लावर प्रिंट लहंगा

यह लहंगा ट्रेडिशनल हाफ-साड़ी के रूप में होता है, जिसमें चांदी की ज़री की कढ़ाई की जाती है

Image Credit: google

धूल भरे गुलाबी टिशू सिल्क लहंगा

जान्हवी कपूर के एथनिक वोर्डरोब में हाथ से पेंट किए गए डिज़ाइन वाले लहंगे भी शामिल होते हैं

Image Credit: google

हैंड प्रिंटेड डिज़ाइन लहंगे

मिरर वर्क कलेक्शन से इंस्पायर्ड लहंगे, जैसे कि बेज-हरा रंग का लहंगा, बहुत ब्यूटीफुल लगते हैं

Image Credit: google

मिरर वर्क लहंगा

जान्हवी कपूर के पास हैवी सीक्वेंस वर्क वाले लहंगे हैं, जिन्हें मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल करते है

Image Credit: google

हल्के सीक्वेंस वर्क वाले लहंगे

फैशन ट्रेंड में धूम मचा रहे हैं gemini एप्प के ये साड़ी लुक
Find out More