Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 1,  2026

आधार कार्ड में एड्रेस बदलना हुआ आसान, घर बैठे करें अपडेट

आधार कार्ड में अपना एड्रेस काम या रहने की जगह बदलने के कारण पते बदलते रहते हैं, लेकिन इनफार्मेशन चेंज करने की लिमिट होती है, आइये जानते है आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के नियम:

Image Credit: pinterest

इंडियन यूनिक आईडेंटिफिकेशन ओथोरिटी (UIDAI) से आधार कार्ड में अपना पता अनलिमिटेड टाइम बदल सकते हैं

Image Credit: pinterest

अपडेट की कोई लिमिट नहीं

UIDAI ने ओनलाइन एड्रेस और डाक्यूमेंट्स को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून 2026 तक बढ़ा दी है

Image Credit: pinterest

2026 तक फ्री अपडेट

हर बार एड्रेस चेंज के लिए आपको एड्रेस का वैलिड प्रूफ देना जरुरी है, जैसे कि बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट या बैंक स्टेटमेंट

Image Credit: pinterest

वैलिड डोक्यूमेंट की जरुरत

नाम (मैक्सिमम 2 बार), जन्म तारीख (1 बार) और जेंडर (1 बार) , एड्रेस को बदलने पर कोई ‘लाइफटाइम लिमिट’ नहीं होती है

Image Credit: pinterest

अलग डिटेल के डिफरेंट रूल

आप घर बैठे UIDAI के myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपना पता ओनलाइन बदल सकते हैं

Image Credit: pinterest

ओनलाइन अपडेट की फैसिलिटी

एड्रेस अपडेट की रिक्वेस्ट के बाद इसे सिस्टम में अपडेट होने में लगभग 30 से 90 दिन का समय लग सकता है

Image Credit: pinterest

प्रोसेसिंग का टाइम

आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए, क्योंकि वेरिफिकेशन OTP उसी मोबाइल नंबर पर आता है

Image Credit: pinterest

मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी

आप पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर भी एड्रेस चेंज करवा सकते हैं, जिसका चार्ज ₹50 लग सकता है

Image Credit: pinterest

ओफलाइन ओप्शन 

यदि कोई डोक्यूमेंट नहीं है, तो आप ‘Address Validation Letter’ के बेस पर भी एड्रेस अपडेट कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

एड्रेस प्रूफ के बिना अपडेट

सिर्फ ये 10 जानवर ही अंटार्कटिका की कड़कड़ाती ठंड में जिंदा रह सकते है
Find out More