Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 9,  2025

राइज़ एंड फोल में पवन सिंह बने रूलर, देखिए पेंटहाउस की आलीशान झलक

यहां हम राइज एंड फोल के बारे में कुछ स्पेशल बाते जानेंगे , जिसमे पवन सिंह रूरल बने है

Image Credit: google

राइज एंड फोल शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिन्हें लग्जरी और सर्वाइवल टीमों में बांटा जाएगा

Image Credit: google

शो का कोन्सेप्ट

पवन सिंह पेंटहाउस टीम का हिस्सा होंगे, जो शो के अंदर लग्जरी लाइफस्टाइल को एन्जोय कर रहे है

Image Credit: google

पेंटहाउस में रहने वाले

दूसरी टीम बेसमेंट में रहेगी, जहां उन्हें मुश्किलों का सामना करना और उनका गोल पेंटहाउस में जगह बनाना होगा

Image Credit: google

बेसमेंट में रहने वाले

राइज एंड फोल शो Shark Tank India से मशहूर हुए फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे है

Image Credit: google

होस्ट 

पवन सिंह के अलावा, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, और कीकू शारदा और सेलेब्रिटी भी इस शो में भाग लेंगे

Image Credit: instagram

अन्य कंटेस्टेंट्स

यह शो के कोन्सेप्ट है, जो दिखाता है कि कुछ लोग लग्जरी में हैं और बाकी को सुविधाओं के लिए स्ट्रगल करना है

Image Credit: google

कंटेस्टेंट्स के बीच डिफरेंस 

शो के नियम बताते हैं कि पेंटहाउस के कंटेस्टेंट्स के पास सभी सुविधाएं हैं, जिससे उन्हें मेन्टल कम्फर्ट मिलता है

Image Credit: google

पेंटहाउस की सुख-सुविधाएं 

पवन सिंह जैसे किसी व्यक्ति के लिए, पेंटहाउस से बाहर निकलना, बेसमेंट में जाना, एक चैलेंज हो सकता है

Image Credit: google

पोटेंशियल चैलेंज

राइज एंड फोल में लगातार ट्विस्ट्स हैं, जहां कभी नीचे वाले ऊपर उठते हैं और ऊपर वाले गिर जाते हैं

Image Credit: google

शो में ड्रामा और ट्विस्ट

नवरात्रि की डांडिया नाइट में पहने  ये 9 पेप्लम ड्रेसेस
Find out More