Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 06,  2025

संक्रांति पर ब्लैक साड़ी क्यों बन जाती है सबसे अलग और खास पसंद

संक्रांति के खास मौके पर ब्लैक साड़ी सही स्टाइल और एक्सेसरीज के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।यह ट्रेडिशन और मोडर्न लुक का ऐसा मेल है जो हर वुमेन को कॉन्फिडेंट और खास फील कराता है

Image Credit: pinterest

ब्लैक कलर की साड़ी संक्रांति पर बेहद रोयल और एलिगेंट लुक देती है।यह ट्रेडिशनल फील के साथ मोडर्न टच भी देती है

Image Credit: pinterest

क्लासिक ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी पर गोल्डन बोर्डर संक्रांति के त्योहार को और खास बनाता है।यह लुक में रोयलनेस और ग्रेस दोनों जोड़ देता है

Image Credit: pinterest

गोल्डन बोर्डर ब्लैक साड़ी

ब्लैक सिल्क साड़ी संक्रांति जैसे शुभ अवसर के लिए बहुत ही परफेक्ट रहती है।यह पहनने में रिच और देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगती है

Image Credit: pinterest

सिल्क ब्लैक साड़ी

लाइट डिजाइन वाली ब्लैक साड़ी सादगी के साथ स्टाइल दिखाती है।यह हर तरह के फेस्टिव फंक्शन में अच्छा लुक देती है

Image Credit: pinterest

मिनिमल डिजाइन की खूबसूरती

ब्लैक साड़ी के साथ रेड या गोल्डन ब्लाउज लुक को उभार देता है।यह पूरे आउटफिट को बैलेंस और फेस्टिव बनाता है

Image Credit: pinterest

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज का असर

ब्लैक साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी संक्रांति पर बहुत सुंदर लगती है।यह ट्रेडिशनल लुक को पूरा और खास बनाती है

Image Credit: pinterest

गहनों के साथ परफेक्ट मैच

मैट फैब्रिक वाली ब्लैक साड़ी सिंपल लेकिन क्लासी स्टाइल देती है।यह पूजा और दिन के कार्यक्रमों के लिए सही रहती है

Image Credit: pinterest

मैट फैब्रिक का एलिगेंस

ब्लैक साड़ी को सही ड्रेपिंग में पहनने से लुक और निखर जाता है।यह पर्सनालिटी को ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट दिखाती ह

Image Credit: pinterest

हल्की ड्रेपिंग स्टाइल

ब्लैक साड़ी के साथ लाइट फेस्टिव मेकअप बहुत अच्छा लगता है।यह फेस को ब्राइट और फ्रेश लुक देता है

Image Credit: pinterest

फेस्टिव मेकअप के सा

संक्रांति पूजा से लेकर मेहमानों से मिलने तक ब्लैक साड़ी सूट करती है।यह ट्रेडिशन और फैशन का खूबसूरत मेल है

Image Credit: pinterest

हर मौके के लिए परफेक्ट

लोहड़ी फेस्टिवल पर पहनें ये फुलकारी वाले मिक्स एंड मैच दुपट्टे
Find out More