Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  29,  2025

पुरानी साड़ी से बनाएं ट्रेडिशनल स्कर्ट, पेयर करें ब्लाउज और दुपट्टे के साथ

अब आपके वॉर्डरोब में रखी पुरानी साड़ियां देंगे आपको नया फैशन स्टाइल। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर, आप साड़ी को आकर्षक ट्रेडिशनल फ्लेयर्ड स्कर्ट में बदल सकते हैं।

Image Credit: istock

जिसे अपनी साड़ी के ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पहनकर ट्रेंडी DIY लहंगा-चोली लुक पा सकती हैं।

Image Credit: istock

एक पुरानी साड़ी, इलास्टिक/चेन, नापने की टेप, सुई-धागा/सिलाई मशीन, और सजावट के पैच या लेस।

Image Credit: istock

ऐसी साड़ी चुनें जिसका प्रिंट और बॉर्डर खास हो, और जिसका फैब्रिक सॉफ्ट व फ्लोई हो ताकि स्कर्ट खूबसूरत लुक दे।

Image Credit: istock

साड़ी को समतल सतह पर फैलाएं और मेज़रमेंट टेप से अपनी कमर से नीचे जितनी लंबी स्कर्ट चाहिए, उतना हिस्सा नापें।

Image Credit: istock

नाप के हिसाब से साड़ी को काटें। कोशिश करें कि साड़ी का सुंदर बॉर्डर स्कर्ट के किनारे आ जाए, जिससे डिजाइन खास लगे।

Image Credit: istock

अब कटे हुए कपड़े के ऊपरी हिस्से में इलास्टिक डालने के लिए गहरा लूप बनाएं या साइड में चैन लगाने के लिए स्पेस रखें।

Image Credit: istock

लंबाई और फिटिंग की फाइनल मेजरमेंट लेकर दोनों सिरों को जोड़ें सिलाई मशीन या सुई—धागे से स्कर्ट का घेरा तैयार करें।

Image Credit: istock

अब कमर में इलास्टिक या चैन लगा दें, ताकि पहनने में आसानी रहे और फिटिंग भी परफेक्ट हो जाए।

Image Credit: istock

अगर चाहें तो स्कर्ट को और सजाने के लिए कढ़ाई, गोटा-पत्ती, या सजावटी पैच आदि अपने मनपसंद तरीके से जोड़ सकते हैं।

Image Credit: istock

इन 8 ब्लाउज डिजाइन ने इन एक्ट्रेस को भी दीवाना बनाया!
Find out More