Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG 022025

पौधों के सारे रोग मिटाए, नींबू के छिलके से बनी खाद!

नींबू के छिलके पौधों के लिए एक बेहतरीन खाद हैं, जो न केवल मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं, बल्कि कीटों से भी बचाते हैं.

Image Credit: iStock

नींबू के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, सल्फर और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के विकास के लिए आवश्यक हैं.

Image Credit: iStock

मिट्टी उपजाऊ बनाना

नींबू के छिलके एसिडिक होते हैं, जो एल्कलाइन मिट्टी के पीएच को बैलेंस करने में मदद करते हैं.

Image Credit: iStock

पीएच बैलेंस करना

नींबू के छिलके केंचुओं को आकर्षित करते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करते हैं.

Image Credit: iStock

केंचुए को आकर्षित करना

खाद बनाने के लिए नींबू के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें और फिर मिट्टी में मिला दें.

Image Credit: iStock

सूखे और पिसे हुए छिलके

नींबू के छिलके का उपयोग कटिंग से नए पौधे उगाने में किया जा सकता है, कटिंग को नींबू के रस में डुबोकर लगाने से जड़ें जल्दी विकसित होती हैं.

Image Credit: iStock

कटिंग में मददगार

लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए आप नींबू के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और फिर छानकर इस पानी को पौधों में डालें.

Image Credit: iStock

लिक्विड फर्टिलाइजर

नींबू के छिलकों को कम्पोस्ट में मिलाकर खाद को और अधिक पौष्टिक बना सकते हैं.

Image Credit: iStock

कम्पोस्ट में मिलाएं

कीटनाशक के रूप में नींबू के रस को पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे कर सकते है.

Image Credit: iStock

कीटनाशक के रूप में

छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छी तरह सुखा लें, सप्ताह में एक बार छिलकों को पानी से हिलाएं, एक महीने में खाद तैयार हो जाएगी.

Image Credit: iStock

ऐसे बनाएं खाद

राखी के रंग से मिलेगी भाई को तरक्की, चुने ये 5 लकी कलर!
Find out More