Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 27,  2025

क्यों डॉक्टर मना करते है इन 9 टेस्ट को रिपीट कराने से?

यहां 8 ऐसे मेडिकल टेस्ट दिए गए हैं, जिन्हें बिना किसी स्पेसिफिक रीज़न के बार-बार कराने से बचना चाहिए:

Image Credit: pinterest

ईसीजी दिल के दौरे में जरुरी होता है, बार-बार इसकी जरूरत नहीं होती है

Image Credit: pinterest

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम

जब तक चिकित्सक न कहे पूरे शरीर का टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होती है

Image Credit: pinterest

फुल बोडी चेकअप

इन टेस्ट में रेडिएशन का यूज होता है, इसलिए इन्हें बार-बार कराने से बचना चाहिए

Image Credit: pinterest

एमआरआई और सीटी स्कैन

यह एक जरुरी टेस्ट है, लेकिन रिपीट टेस्ट कराने से बचना चाहिए, आपको 40 की उम्र के बाद ही सालाना मैमोग्राम करवाना चाहिए

Image Credit: pinterest

मैमोग्राम

इन टेस्ट की जरुरत चिकित्सक की सलाह से ही होनी चाहिए, जनरल इस टेस्ट को 1-3 साल में करना चाहिए

Image Credit: pinterest

लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट

यह रेगुलर कराने से बचें, खासकर जब आपको डायबिटीज जैसी कोई प्रोब्लम न हो

Image Credit: pinterest

ब्लड शुगर टेस्ट

आप घर पर अपने ब्लड प्रेशर की जांच कर सकते हैं, लेकिन बार-बार करवा जरुरत नहीं होती

Image Credit: pinterest

ब्लड प्रेशर मोनिटरिंग

एक बार विटामिन डी की कमी पता चलने के बाद इसे बार-बार टेस्ट नहीं करना चाहिए

Image Credit: pinterest

विटामिन डी टेस्टिंग

कोई भी टेस्ट से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से सलाह लें, कि कितनी बार जांच होनी चाहिए

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

विंटर पार्टी की शान बन रहे है ये टेस्टी और हेल्दी बीटरूट कॉकटेल
Find out More